आज देश के बड़े-बड़े अखबारों में कांग्रेस का विज्ञापन छपा जिसके जरिए राहुल गांधी देश को ये संदेश दे रहे हैं...'मैं नहीं, हम'. विज्ञापन सामने आया तो हर किसी के मन एक ही बात थी कि राहुल ने चुनावी समर का आगाज करते हुए इशारों में बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. पर चौकाने वाली बात यह है कि अब कांग्रेस व राहुल गांधी पर मोदी का ही नारा चुराने का आरोप लग रहा है.
दरअसल, बीजेपी का दावा है कि 'मैं नहीं, हम' का नारा मोदी ने फरवरी 2011 में ही दिया था. मोदी का यह कैंपेन गुजरात सरकार के कामों से जुड़ा हुआ था. बीजेपी ने राहुल के विज्ञापन पर कहा है कि कांग्रेस चोरी करने में माहिर है. वे मोदी को मात देने के चक्कर में किसी भी हद तक जा सकते हैं.
राहुल का...'मैं नहीं, हम'
अखबारों में छपे राहुल के विज्ञापन से साफ है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए राहुल का चेहरा सबसे अहम है. इस पोस्टर में सोनिया और मनमोहन सिंह नहीं दिखते. इस विज्ञापन को मोदी पर तंज के तौर पर भी देखा जा रहा है. क्योंकि मोदी अकसर ही 'मैं, मेरा और मुझे' जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं.
नरेंद्र मोदी का...'मैं नहीं, हम'
सच यह भी है मोदी ने फरवरी 2011 में ही 'मैं नहीं, हम' का नारा दिया था. यह नारा गुजरात सरकार के कैंपेन से जुड़ा था. फरवरी 2011 के पहले हफ्ते में मेहसाणा वाटर पार्क में एक चिंतन शिविर का आयोजन हुआ था जिसमें मोदी ने 'मैं नहीं, हम' मुद्दे को चर्चा का अहम विषय बनाया था. इस दौरान स्टेज पर एक बड़ा पोस्टर भी लगा था जिसपर यह नारा लिखा था. इसके अलावा टीम वर्क को लेकर कई चार्ट और पोस्टर भी लगे थे.
जैसे ही बीजेपी ने कांग्रेस पर मोदी का आइडिया चुराने का आरोप लगाया इस विवाद को लेकर जुबानी जंग तेज हो गई. कांग्रेस जहां बैकफुट पर नजर आई वहीं बीजेपी ने आक्रामक तैवर अपना लिए.
नारों पर किसी का एकाधिकार नहीं: शोभा ओझा
नरेंद्र मोदी का आइडिया चुराने के आरोप पर कांग्रेस नेता शोभा ओझा ने कहा, 'हमने हमेशा से सबको साथ लेकर चलने वाली बात कही है. अगर कोई कुछ कहता है तो उसपर उसका एकाधिकार नहीं बन जाता. आम आदमी का हाथ कांग्रेस के साथ...हमारा नारा है, क्या हमने कभी ये कहा कि AAP ने हमारी नकल की?'
कांग्रेस के लिए 'हम' अहम और बीजेपी के लिए 'मैं': मनीष तिवारी
विज्ञापन विवाद पर मनीष तिवारी ने कहा, 'पिछले 10 सालों में भारत निर्माण के जरिए हमने आम आदमी का ख्याल रखा. यूपीए का यही मंत्र रहा है कि विकास हो पर ध्यान 'हम' पर होना चाहिए. जबकि विपक्ष सिर्फ 'मैं' पर फोकस करता है.'
सारे मंत्रियों को हटाकर नारे बनाने के काम में लगाए कांग्रेसः बीजेपी
राहुल के इस वज्ञापन पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने चुटकी ली. उन्होंने कहा, 'विज्ञापन से ही साफ हो जाता है कि वो हम नहीं सिर्फ मैं की बात कर रहे हैं. पोस्टर में न सोनिया हैं, न पीएम और न ही कोई मंत्री. इसके अलावा यह नारा तो मोदीजी ने 2011 में ही दे दिया था. कांग्रेस के पास नारे का इतना अकाल पड़ गया है कि अब वो मोदी जी का आइडिया भी चुरा रहे हैं. उन्हें तमाम मंत्रियों को हटाकर नारा बनाने के काम में लगाना चाहिए.'