scorecardresearch
 

किताब में दावा- शेक्सपीयर का नाजायज बेटा था

एक नई किताब में दावा किया गया है कि अंग्रेजी के प्रख्यात कवि, नाटककार और अभिनेता विलियम शेक्सपीयर ने संभवतः अपने नाजायज बेटे के लिए सोनेट कविता लिखी थी.

Advertisement
X
विलियम शेक्सपीयर, अंग्रेजी के प्रख्यात कवि और नाटककार
विलियम शेक्सपीयर, अंग्रेजी के प्रख्यात कवि और नाटककार

Advertisement

एक नई किताब में दावा किया गया है कि अंग्रेजी के प्रख्यात कवि, नाटककार और अभिनेता विलियम शेक्सपीयर ने संभवतः अपने नाजायज बेटे के लिए सोनेट कविता लिखी थी.

किताब में कहा गया है कि नवजात विलियम डैवेनेंट के लिए कवि ने 'मेरे प्यारे बच्चे' संबोधित करते हुए सोनेट 126 की रचना की थी. इस कविता को अक्सर होमोएरोटिक प्रेम कविता कह दिया जाता है. शेक्सपीयर और डैवेनेंट के पोट्रेट में समानता के चलते ये दावा किया गया है.

शेक्सपीयर की 400वीं पुण्यतिथि पर प्रकाशित होगी किताब
दी टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक डैवेनेंट की दुर्लभ आत्मकथा 'शेक्सपीयर की अवैध संतान' में ये खुलासा किया गया है. थिएटर से जुड़े डैवेनेंट गृह युद्ध में ब्रिटेन के राजा के जनरल थे. उनकी आत्मकथा कवि की 400वीं पुण्यतिथि पर प्रकाशित होगी.

अफवाहों को दबाया गया था
किताब के लेखक सिमॉन एंड्रेव स्टार्लिंग ने कहा है कि शेक्सपीयर के डैवेनेंट का पिता होने की अफवाहों को दबा दिया गया था. इसका बहुत बड़ा कारण अकादमिक समुदाय की तरफ से मशहूर नाटककार को सदाचार का सबसे श्रेष्ठ उदाहरण के रूप में पेश करना था.

Advertisement
Advertisement