कोलकाता में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान समारोह पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लगाया है ब्रेक. यह आरोप बीजेपी की राज्य इकाई ने लगाए हैं. बीजेपी का कहना है कि राजनीतिक कारणों से बंगाल सरकार ने मोदी के सम्मान में कोलकाता में कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति नहीं दी है.
जब ममता ने फिर खोया आपा, कहा मारूंगी थप्पड़
दरअसल, बीजेपी की बंगाल इकाई 9 अप्रैल को नेताजी इंडोर स्टेडियम में यह सम्मान कार्यक्रम आयोजित करना चाहती थी. हालांकि राज्य सरकार का कहना है कि इंडोर स्टेडियम पहले से बुक है.
इशारों में बोल गए सीपी ठाकुर, मोदी बनेंगे PM
बीजेपी की राज्य इकाई के अध्यक्ष राहुल सिन्हा का कहना है कि पहले उन्होंने 18मार्च को स्टेडियम बुक कराने के लिए संपर्क किया था लेकिन उन्हें इसकी इजाजत नहीं मिली. बाद में उन्हें बताया गया कि 9 अप्रैल को स्टेडियम खाली है. फिर, दो दिन बाद जब स्टेडियम को 9 अप्रैल के लिए कराने की कोशिश की गई तब भी उन्हें इजाजत नहीं दी गई.
इसके साथ बीजेपी का यह भी आरोप है कि स्टेडियम प्रबंधन के अनुसार 9 अप्रैल को कोई बुकिंग नहीं है.
गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी 9 अप्रैल को कोलकाता दौरा पर जा रहे हैं. अब मोदी का सम्मान समारोह महाजाती सदन में आयोजित किया जाएगा जो नेताजी इंडोर स्टेडियम की तुलना में छोटा है.