फिजा को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. अस्पताल से निकलने के बाद मीडिया पर जमकर बरसी फिजा. फिजा ने कहा कि उसने खुदकुशी की कोशिश नहीं की थी. वह परेशान थी इसलिए नींद की गोली खाकर सो गई थी. मीडिया ने इसे बढ़ा चढ़ा कर पेश किया.
चांद मोहम्मद के विषय में पूछे जाने पर कहा कि उसे कोई जानकारी नहीं है कि वह अभी कहां हैं. मुझे लगता है कि वे काफी परेशानी में हैं इसलिए मुझे से बात नहीं कर पा रहे हैं.
उधर कुलदीप विश्नोई ने गुरूवार को यह कहकर सनसनी फैला दी थी कि चंद्रमोहन की घर वापसी पर विचार हो रहा है. जब यह बात फिजा से पूछा गया तो उसका जवाब था कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है. चांद अभी कहां हैं और क्या कर रहे हैं यह मैं नहीं जानती.