देश द्रोह के आरोपी और जमानत पर रिहा जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार की तुलना कांग्रेस शहीद भगत सिंह से करके कांग्रेस नेता शशि थरूर बुरी तरह से फंस गए हैं. पार्टी नेता ही उनके इस बयान का खंडन कर रहे हैं. कांग्रेस के सीनियर नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि भगत सिंह की तुलना आज के दौर के युवाओं से नहीं की जा सकती है.
थरूर की सफाई
गुलाम नबी आजाद ने थरूर के बयान से किनारा करते हुए कहा कि ये उनकी ये व्यक्तिगत राय हो सकती है.
कांग्रेस नेता मीम अफजल ने भी कहा कि थरूर की ये निजी सोच हो सकती है. भगत सिंह का दौर अलग था और आज के दौर से तुलना मुनासिब नहीं है. मामला सुर्खियों में आते ही सियासी हंगामा खड़ा हो गया. इस बीच थरूर ने अपनी सफाई में कहा है कि भगत सिंह और कन्हैया की सोच को लेकर उन्होंने ऐसा बयान दिया था.
बीजेपी का कांग्रेस पर हमला
बीजेपी ने इसे शहीद-ए-आजम भगत सिंह का अपमान करार दिया. बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि अब शशि थरूर ये भी बता दें कि सोनिया-राहुल में उन्हें किसी झलक दिखती है. वहीं बीजेपी नेता अनंत कुमार ने कहा कि इस तरह का बयान शशि थरूर ही दे सकते हैं.
कन्हैया ने भी भरी थी हुंकार
रविवार देर शाम जेएनयू में छात्रों को संबोधित करते हुए शशि थरूर ने कहा था कि आज के ज़माने का भगत सिंह कन्हैया कुमार है.वहीं पिछले हफ्ते इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में शामिल कन्हैया ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि अगर सरकार अंग्रेजी हुकूमत की तरह बर्ताव करेगी तो वो भगत सिंह बन जाएंगे.