scorecardresearch
 

भारत में बिजनेस करना बेहद मुश्किल: वोडाफोन

एक वैश्विक दूरसंचार कंपनी की भारतीय इकाई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि देश में व्यवसाय करना कठिन है.

Advertisement
X

एक वैश्विक दूरसंचार कंपनी की भारतीय इकाई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि देश में बिजनेस करना कठिन है.

Advertisement

इकोनोमिस्ट इंडिया सम्मेलन में वोडाफोन इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक मार्टिन पीटर्स ने कहा कि 'हां, भारत में बिजनेस करना कठिन है. मेरे ख्याल से विदेशी कंपनियों की यह आम राय है और यह स्थिति सिर्फ दूरसंचार क्षेत्र में ही नहीं है.'

पीटर्स ने हालांकि कहा कि सिर्फ कुछ बाधाओं को हटाकर भारत में व्यवसाय करने को आसान बनाया जा सकता है. वोडाफोन दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी है. कंपनी का देश की सरकार से कर संबंधी विवाद चल रहा है. वोडाफोन ने 2007 में एक भारतीय कंपनी की दूरसंचार संपत्ति खरीदी थी, जिसे पर सरकार ने कंपनी पर 20 हजार करोड़ रुपये का पिछली तिथि से लगने वाला कर लगाया है.

कंपनी ने पहले कहा कि इस विवाद के समाधान के लिए वह अंतरराष्‍ट्रीय मध्यस्थता के रास्ते पर चलती रहेगी. पीटर्स ने यह भी कहा कि देश में दूरसंचार उद्योग की स्थिति बदहाल है. उन्होंने कहा, 'यदि आप अंतरराष्‍ट्रीय नजरिए से देखें, तो देश में दूरसंचार उद्योग बदहाल है और इसका कारण संभवत: पिछले कुछ समय से बनी यह सोच है कि जितनी अधिक प्रतिस्पर्धा होगी उतना ही अच्छा होगा.'

Advertisement
Advertisement