scorecardresearch
 

टेस्ट प्रारूप में खुद को ढालना मुश्किल: अफरीदी

चार साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी का दबाव महसूस करने की बात स्वीकार करते हुए पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा है कि उनकी टीम के लिये सीमित ओवरों के क्रिकेट से पांचदिनी खेल में खुद को ढालना मुश्किल होगा.

Advertisement
X

Advertisement

चार साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी का दबाव महसूस करने की बात स्वीकार करते हुए पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा है कि उनकी टीम के लिये सीमित ओवरों के क्रिकेट से पांचदिनी खेल में खुद को ढालना मुश्किल होगा.

अफरीदी ने लार्डस पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट से पूर्व कहा, ‘दोबारा टेस्ट क्रिकेट में लौटने का दबाव है. टीम की कमान संभालने का दबाव अलग है.’ उन्होंने कहा, ‘टी 20 और वनडे क्रिकेट से टेस्ट में ढलना आसान नहीं है. खासकर तब जबकि टीम लगातार टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल रही हो.’

अफरीदी ने आखिरी टेस्ट 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. उसके बाद से कभी चयनकर्ताओं ने उनकी उपेक्षा की तो कभी वह खुद उपलब्ध नहीं रहे. अफरीदी ने कहा, ‘आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 मैचों में मिली जीत से हमारा आत्मविश्वास बढ़ा है लेकिन टेस्ट मैचों की बात अलग है. हमें लगातार अच्छा खेलना होगा. आस्ट्रेलिया को टेस्ट मैचों में हराना आसान नहीं है.’

Advertisement
Advertisement