प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि डिजिटल इंडिया कार्यक्रम सरकार को भागीदारी वाली तथा पारदर्शी बनाएगा. मोदी ने यहां यूनेस्को मुख्यालय में लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 'हमारा डिजिटल इंडिया कार्यक्रम सरकार को सहभागी, पारदर्शी तथा उत्तरदायी बनाएगा.'
मोदी ने दोहराया कि वह समाज में सहिष्णुता के लिए खड़े हैं. उन्होंने कहा, 'हम प्रत्येक नागरिक के अधिकार की सुरक्षा करेंगे. हमारे समाज में हर विश्वास, संस्कृति व धर्म के लिए जगह है.' मोदी ने यह भी कहा कि वह महिलाओं की समानता व लड़कियों की शिक्षा के लिए लड़ेंगे.
उन्होंने कहा, 'भारत में लड़कियों को शिक्षा तथा समर्थन करने का कार्यक्रम मेरे दिल के करीब है.' संयुक्त राष्ट्र की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि यह संगठन पूरी दुनिया को एकजुट रखता है. उन्होंने कहा, 'किसी अन्य की तुलना में संयुक्त राष्ट्र हमारे लिए सबसे अधिक कार्य करता है.'