कानपुर मे 19 अक्टूबर को होने वाली रैली के लिये मोदी के डिजिटल पोस्टर लगाये जा रहे है, कानपुर बीजेपी ने ऐसे 25 डिजीटल पोस्टर तैयार किये हैं जिन्हें लगाने की तैयारी चल रही है. इन्हें रैली स्थल पर तो लगाया ही जायेगा साथ ही कानपुर के हर बड़े चौराहे पर भी इन्हें लगाया जायेगा. इसके अलावा पूरे शहर मे एक लाख ग्यारह हजार बैनर, पोस्टर और होर्डिंग्स लगाने की भी तैयारी है, मतलब पूरा कानपुर नमो के रंग मे होगा.
रैली के संयोजक और भाजपा नेता सुरेन्द्र मैथानी के मुताबिक डिजीटल पोस्टरों को तैयार करने मे कुल एक महीने का वक्त लगा है और वो रैली का मुख्य आकर्षण होगीं.इन डिजिटल पोस्टर्स के रंग अलग, रूप अलग है मगर सबमें मोदी ही छायें हैं.
आइये इनकी बानगी हम आपको बताते हैं. एक पोस्टर मे सफेद गुजराती वस्त्रों मे मोदी की मुद्रा बंद मुठ्ठी मे है, बंद मुठ्ठी मोदी के संकल्प उनके जोश का परिचायक है. भाजपा नेताओं का कहना है कि बंद मुठ्ठी देश को मजबूती और तरक्की की ओर ले जाने के उनके मजबूत इरादे को दर्शाता है.
एक दूसरे पोस्टर मे लोगों से अपील की गयी है कि भारत का भावी प्रधानमंत्री चुनिये उसे जो हो- सर्वशक्तिमान,सफल योद्धा और सफल विजेता और वो कोई नही सिर्फ और सिर्फ मोदी ही हैं और इसके बाद एक पोस्टर है जिसमे मोदी अपनी उंगलियों से v की मुद्रा बनाये हुयें हैं. यानी विजेता मोदी.
अगला पोस्टर देखिये सर्वश्रेष्ठ विजेता और भावी प्रधानमंत्री कौन? केवल मोदी और कोई नही. अब विजेता क्यों? क्योंकि मोदी सिंह यानि शेर हैं गुजरात के गिर के शेर की तरह और अगर आपको इस सिंह की दहाड़ सुननी है तो 19 अक्टूबर को कानपुर के बुद्धा पार्क पहुंचना होगा.