scorecardresearch
 

आतंकियों के दो वकील, एक दिग्विजय और दूसरे शकीलः बीजेपी

पहले शकील अहमद ने गुजरात दंगों को आईएम के बनने के लिए जिम्मेदार बताया, इसके बाद दिग्विजय सिंह ने लाल कृष्ण आडवाणी की रथ यात्रा को आंतकवाद का कारण करार दिया. अब बीजेपी ने इन दोनों कांग्रेसी नेताओं को आंतकियों का वकील घोषित कर दिया है.

Advertisement
X
दिग्विजय सिंह
दिग्विजय सिंह

आतंकियों का मकसद होता है कि आतंक फैलाकर देश में दहशत का माहौल पैदा करना, और चुनावी मौसम में देश के नेताओं का मकसद बन गया है इसपर सियासत करना.

Advertisement

पहले शकील अहमद ने गुजरात दंगों को आईएम के बनने के लिए जिम्मेदार बताया, इसके बाद दिग्विजय सिंह ने लाल कृष्ण आडवाणी की रथ यात्रा को आंतकवाद का कारण करार दिया. अब बीजेपी ने इन दोनों कांग्रेसी नेताओं को आंतकियों का वकील घोषित कर दिया है. बीजेपी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र फडणवीस ने दोनों कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा, 'आज तमाम आतंकी संगठन बहुत खुश होंगे क्योंकि उन्हें दो नए वकील मिल चुके हैं. एक शकील अहमद और दूसरा दिग्विजय सिंह.'

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने दोनों नेताओं को नसीहत भी दे डाली. उन्होंने कहा कि शकील अहमद और दिग्विजय सिंह को कभी देश के बारे में भी सोचना चाहिए.

गौरतलब है कि हेडलाइंस टुडे से एक्सक्लूसिव बातचीत में कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने देश में आतंकवाद के लिए लाल कृष्ण आडवाणी को जिम्मेदार ठहराया है. दिग्विजय सिंह के मुताबिक 'बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी की रथ यात्रा के बाद ही देश में आतंकी गतिविधियां बढ़ीं और राजनीति के सांप्रदायिकरण में भी इस यात्रा की अहम भूमिका रही.'

Advertisement

शकील अहमद का विवादित ट्वीट
शकील अहमद ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर अपने पोस्ट में लिखा था, 'एनआईए ने अपने आरोप-पत्र में कहा है कि इंडियन मुजाहिदीन का गठन गुजरात दंगों (2002) के बाद हुआ, लेकिन इसके बावजूद बीजेपी और आरएसएस अपनी सांप्रदायिक राजनीति नहीं छोड़ रही है.' जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया. बीजेपी नेताओं ने शकील अहमद के ट्वीट को मूखर्तापूर्ण दलील करार दिया था.

अब देखना होगा कि बीजेपी के इस ताजा हमले पर कांग्रेस के ये दोनों नेता क्या प्रतिक्रिया देते हैं.

Advertisement
Advertisement