scorecardresearch
 

सीबीआई...‘तोता’...IB...‘मुर्गा’, नाराज हैं दिग्विजय सिंह!

सीबीआई पिंजरे में बंद 'तोता' है. इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) 'मुर्गा' है. इन टिप्पणियों से नाराज हैं कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह. कांग्रेस नेता ने अपनी नाराजगी ट्विटर के जरिए जाहिर की है.

Advertisement
X
दिग्विजय सिंह
दिग्विजय सिंह

सीबीआई पिंजरे में बंद 'तोता' है. इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) 'मुर्गा' है. इन टिप्पणियों से नाराज हैं कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह. कांग्रेस नेता ने अपनी नाराजगी ट्विटर के जरिए जाहिर की है.

Advertisement

दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया, 'माननीय सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को पिंजरे में बंद तोता कहा. CAT इंटेलिजेंस ब्यूरो को चिकन कहता है. क्या हम अपने संस्थानों की हैसियत नहीं घटा रहे?'

ये है दिग्विजय सिंह का ट्वीट (@digvijaya_28)
Hon Supreme Court calls CBI a Parrot in a Cage , CAT calls Intelligence Bureau a Chicken . Are we not belittling our Institutions?

गौरतलब है कि न्यायमूर्ति आर एम लोढ़ा की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने कहा था, 'सीबीआई पिंजड़े में बंद तोते की तरह है, जो अपने मालिक के सुर में सुर मिलाता है.' सुप्रीम कोर्ट की यह टिप्पणी सीबीआई निदेशक रंजीत सिन्हा द्वारा दाखिल हलफनामे पर आई थी. हलफनामे में कहा गया था कि केंद्रीय कानून मंत्री अश्विनी कुमार और प्रधानमंत्री कार्यालय तथा कोयला मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने कोयला ब्लॉक आवंटन की जांच रिपोर्ट में खास बदलाव किए थे.

Advertisement

वहीं, केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (CAT) की बैंगलोंर बेंच ने आईबी को 'मुर्गा' बताया और पूरी व्यवस्था की सफाई करने की बात कही. कैट ने कहा था, 'आईबी 'मुर्गे' की तरह है जो पंछी तो है, पर उड़ नहीं सकता.

Advertisement
Advertisement