कांग्रेस महासचिव दिगविजय सिंह ने आम आदमी पार्टी के गाजियाबाद कार्यालय पर हुए हमले को बीजेपी की हरकत बताया और साथ ही यह भी जोड़ दिया कि संघ परिवार रावण की तरह है.
अपनी फेसबुक वाल पर राहुल गांधी के करीबी नेता ने लिखा, 'मैं AAP के कार्यालय पर बीजेपी-संघ के कार्यकर्ताओं के हमले की निंदा करता हूं. बीजेपी ने हमेशा की तरह खुद को इससे अलग बताया, जो दरअसल उनकी रणनीति का हिस्सा है.'
अपने बयानों पर अक्सर हिंदू संगठनों का गुस्सा झेलने वाले कांग्रेस नेता ने कहा कि संघ के पास 150 से ज्यादा संगठन हैं और इन सबकी जड़ें संघ से जुड़ी हैं. संघ की रणनीति यह है कि एक हाथ से हमला करो और दूसरे हाथ से मरहम लेकर हाजिर हो जाओ. ये बहुत से चेहरों वाली पार्टी है.
अपनी पोस्ट पर दिग्विजय ने एक कार्टून बनाकर उस पर संघ लिखा दिया. यह कार्टून दरअसल 10 सिर वाला रावण है. सिंह ने लिखा कि मुझे लगता है कि संघ रामायण के उस किरदार की तरह है जिसके दस सिर और एक शरीर था.