सांप्रदायिक हिंसा के कारण देश के कई हिस्सों में स्थिति तनावपूर्ण हैं. पर राजनेता इस पर सियासत करने से बाज नहीं आ रहे हैं. अब कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर सांप्रदायिक हिंसा फैलाने का आरोप लगाया है.
दिग्विजय सिंह ने ट्विटर के जरिए बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट किया है, 'बिहार में पिछले 2 महीनों में 6 सांप्रदायिक हिंसा हुई. किश्तवाड़ और राजस्थान के टोंक में भी सांप्रदायिक हिंसा हुई है. मैंने पहले भी कहा था कि बीजेपी गैर-बीजेपी शासित राज्यों को निशाना बनाएगी.'
क्या है दिग्विजय सिंह का ट्वीट (digvijaya singh @digvijaya_28)
6 Communal Incidents in 2 months in Bihar Communal Violence in Kishtwar, in Tonk Rajasthan. I had warned BJP shall target non BJP States.
दिग्विजय सिंह के इन आरोपों पर बीजेपी ने कांग्रेस से सफाई मांगी है. पार्टी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'दिग्विजय सिंह गैर-जिम्मेदाराना बयान देने के लिए जाने जाते हैं. उनका ताजा बयान निंदनीय हैं. कांग्रेस यह स्पष्ट करे कि क्या दिग्विजय सिंह का यह बयान पार्टी की आधिकारिक लाइन है.'