scorecardresearch
 

आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल पर दिग्विजय सिंह की सफाई, टंच माल का मतलब था शुद्ध खरा सोना

आमसभा में जुबान फिसलने के बाद विवाद खड़ा हुआ तो कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने अपने 'टंच माल' वाले बयान पर सफाई दी है. दिग्विजय सिंह ने कहा, 'मेरे कहना अर्थ था खरा सोना था. मैं मीनाक्षी नटराजनजी की तारीफ कर रहा था'

Advertisement
X
दिग्विजय सिंह
दिग्विजय सिंह

आमसभा में जुबान फिसलने के बाद विवाद खड़ा हुआ तो कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने अपने 'टंच माल' वाले बयान पर सफाई दी है. दिग्विजय सिंह ने कहा, 'मेरे कहने का अर्थ था शुद्ध खरा सोना. मैं मीनाक्षी नटराजनजी की तारीफ कर रहा था'.

Advertisement

दिग्विजय सिंह ने मामले पर सफाई देते हुए कहा, 'मैंने चैनलों पर अपना बयान देखा है, उसे गलत तरीके से पेश किया गया है. जो लोग मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रह हैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगा.'

गौरतलब है कि एक जनसभा में दिग्विजय सिंह की जुबान ऐसी फिसली कि उन्होंने अपनी ही पार्टी की महिला सांसद पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर डाली.

दरअसल, मामला मध्य प्रदेश के मंदसौर का है जहां एक जनसभा को संबोधित करते वक्त वे इलाके की सांसद मीनाक्षी नटराजन पर 100 टंच माल की टिप्पणी कर दी.

मंदसौर की एक आमसभा में दिग्विजय सिंह ने अपने आप को राजनीति का पुराना जौहरी बताते हुए कहा, 'मुझे पता है कि कौन फर्जी है और कौन सही है. इस क्षेत्र की सांसद मीनाक्षी नटराजन सौ टंच माल है.' भाषण के मीडिया में आते ही विवाद खड़ा हो गया.
गौरतलब है कि मंदसौर संसदीय क्षेत्र से सांसद मीनाक्षी नटराजन को राहुल गांधी का बेहद करीबी माना जाता है.

Advertisement

दिग्विजय सिंह का बयान सामने आते ही कांग्रेस के अंदर खलबली मच गई. पार्टी ने दिग्विजय सिंह के इस बयान से दूरी बना ली. वहीं, बयान पर बीजेपी ने हल्ला बोला दिया. पार्टी ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं से इससे बेहतर की उम्मीद भी नहीं की जा सकती है. पार्टी ने दिग्विजय सिंह को मानसिक तौर पर बीमार बताया है.

बीजेपी नेता मिनाक्षी लेखी ने कहा, 'दिग्विजय सिंह मानसिक तौर पर बीमार हैं. अभद्र भाषा में बात करने का कॉपीराइट उन्हीं के पास है. अब देश भी दिग्विजय सिंह को गंभीरता से नहीं लेता.'

Advertisement
Advertisement