कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने गुजरात में कॉलेज छात्रा इशरत जहां के फर्जी मुठभेड़ में मारे जाने के मामले में खुफिया ब्यूरो (आईबी) के विशेष निदेशक राजिन्दर कुमार के खिलाफ सीबीआई को साक्ष्य सौंपने का मौका दिये जाने का समर्थन किया. सिंह ने कहा कि ऐसा आरोप है कि गुजरात पुलिस ने फर्जी मुठभेड़ की थी. इस बारे में जांच चल रही है.
उन्होंने कहा कि ऐसा आरोप भी है कि आईबी के कुछ अधिकारियों ने गुजरात पुलिस के साथ मिलकर कुछ गलत किया है. यदि सीबीआई के पास साक्ष्य है तो उसे साबित करने का मौका उसे दिया जाना चाहिए. उनसे इशरत फर्जी मुठभेड़ मामले में राजिन्दर कुमार को पूछताछ के लिए बुलाये जाने के सीबीआई के फैसले पर सवाल किया गया था. सीबीआई के निदेशक रणजीत सिन्हा ने कहा है कि एजेंसी के पास कुमार को पूछताछ के लिए बुलाने का समन भेजने के लिए पर्याप्त साक्ष्य हैं.
सीबीआई (केन्द्रीय जांच ब्यूरो) ने अपराध प्रक्रिया संहिता के प्रावधानों के तहत नोटिस जारी किये हैं, क्योंकि राजिन्दर कुमार से पूर्व में की गयी पूछताछ और उनके जवाब संतोषजनक नहीं है.