scorecardresearch
 

'10 सिर वाले' हो गए हैं नरेंद्र मोदी : दिग्विजय सिंह

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस का वार लगातार जारी है, बंदर, चूहा बनाने के बाद कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने मोदी की तुलना रामायण के '10 सिर वाले' व्यक्ति से की है.

Advertisement
X

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस का वार लगातार जारी है, बंदर, चूहा बनाने के बाद कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने मोदी की तुलना रामायण के '10 सिर वाले' व्यक्ति से की है.

Advertisement

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के प्रवास पर आए दिग्विजय सिंह ने गुरुवार को मोदी के 3-डी प्रचार पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि 3-डी तकनीक से मोदी एक जगह बोलेंगे और 10 जगह उनकी बात पहुंचेगी, यह ठीक रामायण के उस व्यक्ति के समान है, जिसके '10 सिर' थे, यही हाल मोदी का है.

केंद्र सरकार के सब्सिडी राशि को सीधा खाते में जमा किए जाने के फैसले पर पूछे गए सवाल के जवाब में दिग्विजय ने कहा कि इसका विरोध मध्यस्थ व दलाल कर रहे हैं क्योंकि इससे उनके मुनाफे पर लगाम जो लग जाएगी.

Advertisement
Advertisement