देश की राजनीतिक परिदृश्य में लगातार सिकुड़ती जा रही कांग्रेस को दोबारा खड़ा करने के लिए पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह ने सुझाव दिए हैं. सिंह ने न्यू इंडिया की तर्ज पर न्यू कांग्रेस बनाने की वकालत की है, जिसमें नए विचारों और युवाओं को तरजीह दी जाए.
We need to build New Congress with Younger People and New Ideas. I am sure and certain Rahul ji would rise to the occasion and do it.
— digvijaya singh (@digvijaya_28) September 11, 2017
कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया कि हमें युवा लोगों और नए विचारों वाला नया कांग्रेस बनाना चाहिए. उन्होंने लिखा कि, इस वक्त यह सख्त जरूरी है कि कांग्रेस नेतृत्व पार्टी की कार्यप्रणाली में बदलाव करे. इसके साथ ही उन्होंने लिखा है, 'मुझे पूरा विश्वास है कि राहुल जी इस अवसर पर आगे आकर ऐसा जरूर करेंगे.
Where is the report submitted by "Future Challenges Committee" or the "Antony Committee" after 2014?
— digvijaya singh (@digvijaya_28) September 11, 2017
इस वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने इसके साथ ही अपने ट्वीट में सवाल किया कि 2014 के लोकसभा चुनावों के बाद बनी 'एंटनी कमेटी' या 'फ्यूचर चैलेंजेस कमेटी' की बनाई रिपोर्ट कहा है?दरअसल 2019 की चुनावी जंग में नरेंद्र मोदी का रथ रोकने के लिए कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है. इसमें कांग्रेस का जोर देश की युवा पीढ़ी को अपनी ओर खींचने का है.