भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता और राज्यसभा सांसद विनय कटियार ने कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह द्वारा कांग्रेसी सांसद मीनाक्षी नटराजन के बारे में की गई अभद्र टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दिग्विजय एक मेंटल केस हैं. सरकार को उनका इलाज कराना चाहिए.
कटियार ने कहा, 'दिग्विजय सिंह एक मेंटल केस हो गए हैं. सरकार को उनका इलाज कराना चाहिए. यदि सरकार से नहीं होता है तो यह जिम्मेदारी हमें सौंपी जाए, हम उनका इलाज करा देंगे.'
कटियार ने कहा कि दिग्विजय से इससे ज्यादा की अपेक्षा भी नहीं की जा सकती है. पहले भी वह अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहे हैं. महिलाओं के बारे में इस तरह की सोच रखने वाले को मेंटल केस ही कहा जाना चाहिए.
गौरतलब है कि दिग्विजय सिंह द्वारा अभद्र टिप्पणी किए जाने के बाद से ही प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है. सिंह ने मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक कार्यक्रम के दौरान बोलते समय कांग्रेस सांसद मीनाक्षी नटराजन के बारे में अभद्र टिप्पणी की थी.