केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद के एनजीओ विवाद पर कांग्रेस और सपा के बीच सांठगांठ के अरविंद केजरीवाल के आरोपों पर कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि केजरीवाल चाहते हैं कि उनके मुताबिक मामले में जांच हो.
आरएसएस ने नाजी परंपरा में मोदी को किया है प्रशिक्षित: दिग्विजय
दिग्विजय सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि ऐसा लगता है कि केजरीवाल अपने तरीके से जांच कराना चाहते हैं. उन्हें जांच का जिम्मा दे देना चाहिए. ना खाता ना बही, जो केजरीवाल कहें वही सही.
केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि एनजीओ विवाद में सलमान खुर्शीद का समर्थन कर रही कांग्रेस और सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के बीच सांठगांठ है जो आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति के मामले में उच्चतम न्यायालय में मामले की सुनवाई का सामना कर रहे हैं. उनके इसी आरोप पर दिग्विजय सिंह प्रतिक्रिया दे रहे थे.
अब और सक्रिय हों राहुल गांधी: दिग्विजय सिंह
उत्तर प्रदेश की आर्थिक अपराध शाखा ने खुर्शीद और उनकी पत्नी द्वारा संचालित एनजीओ में कथित वित्तीय अनियमितताओं के मामले में जांच शुरू कर दी है. जदयू अध्यक्ष शरद यादव ने भी केजरीवाल और इंडिया अगेंस्ट करप्शन की निंदा करते हुए कहा कि उन्हें सरकार की जांच में कोई भरोसा नहीं है.
यादव ने कहा कि वे (केजरीवाल और उनकी टीम) हर चीज पर संदेह जताते हैं. उन्हें किसी अदालत, किसी जांच एजेंसी पर भरोसा नहीं है. किसी पर निशाना साधकर देश नहीं बनाया जाता. उत्तर प्रदेश सरकार ने पहले ही जांच का आदेश दे दिया है लेकिन आप कहते हो कि आपको सरकारी जांच में भरोसा नहीं है, तो आप क्या करोगे.