scorecardresearch
 

कानपुर रैली से मोदी पर दिग्विजय का हमला, बोले-'असली संघी पीठ पीछे ही वार करता है'

बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की कानपुर रैली से ठीक पहले कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने उन पर हमले तेज कर दिए हैं. दिग्विजय ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर मोदी को विकास के मुद्दे पर बहस के लिए ललकारा है.

Advertisement
X
दिग्विजय सिंह
दिग्विजय सिंह

बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की कानपुर रैली से ठीक पहले कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने उन पर हमले तेज कर दिए हैं. दिग्विजय ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर मोदी को विकास के मुद्दे पर बहस के लिए ललकारा है.

Advertisement

दिग्विजय ने ट्विटर पर लिखा है, 'मोदी के चेलों से मैं गालियों की एक और बौछार की अपेक्षा कर रहा हूं. पर क्या मोदी विकास पर बहस करने के लिए तैयार होंगे? बहस का सामना करने की हिम्मत उनमें नहीं है.'

नरेंद्र मोदी के एक अधूरे इंटरव्यू की याद दिलाते हुए उन्होंने लिखा, 'नरेंद्र मोदी करण थापर (पत्रकार) के शो से भाग खड़े हुए थे. असली संघी को सामने से नहीं, पीठ पीछे वार करने की ही ट्रेनिंग दी जाती है.'

इस इंटरव्यू के दौरान जब नरेंद्र मोदी से गुजरात दंगों पर लगातार सवाल पूछे गए तो उन्होंने इंटरव्यू रुकवाकर एक गिलास पानी पिया और फिर इंटरव्यू देने से मना कर दिया.

दिग्विजय ने तेंदुलकर मेथोडोलॉजी से बनाई गई एक सूची भी साझा की, जिसके मुताबिक 2009-10 से 2010-11 के बीच गरीबों की संख्या कम करने के मामले में गुजरात 13वें नंबर पर है. बिहार, आंध्र प्रदेश, छ्त्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश जैसे कई राज्यों का प्रदर्शन गुजरात से अच्छा है.

Advertisement

इससे पहले शुक्रवार को ही दिग्विजय सिंह ने योजना आयोग के आंकड़ों के हवाले से ट्विटर पर लिखा था कि गुजरात में प्रति व्यक्ति कर्ज सबसे ज्यादा है, फिर मोदी कैसे दावा करते हैं कि उन्होंने गुजरात का कर्ज उतार दिया है.

नरेंद्र मोदी की आज कानपुर में रैली होनी है. मंच से मोदी दिग्विजय सिंह को जवाब दे सकते हैं.

Advertisement
Advertisement