कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने झाबुआ में पत्रकारों से कहा कि अभी तक जितने भी हिंदू आतंकी सामने आए हैं, सब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े रहे हैं.
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, दिग्विजय सिंह ने कहा, 'महात्मा गांधी की हत्या करने वाला नाथूराम गोड्से भी कभी संघ से जुड़ा था. यह विचारधारा घृणा फैलाती है. घृणा हिंसा को बढ़ावा देती है और हिंसा फिर आतंकवाद की ओर ले जाती है.'
दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर आरएसएस पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए झाबुआ में कहा, 'जितने भी हिंदू धर्म वाले आतंकवादी पकड़े गए हैं सब संघ के कार्यकर्ता रहे हैं.'
असल में अमेरिकी एजेंसी सीआईए द्वारा बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद को उग्रवादी संगठन और आरएसएस को राष्ट्रवादी संगठन बताए जाने के बारे में एक सवाल पर दिग्विजय ने यह बात कही.
हाल में दिग्विजय सिंह ने दावा किया था कि वह हमेशा 'संघी आतंकवाद के खिलाफ बोलते रहे हैं न कि हिंदू आतंकवाद के बारे में.' महात्मा गांधी की हत्या के पीछे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का हाथ होने के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मानहानि का मुकदमा झेल रहे हैं. 12 जून को ही वे इस मामले में नागपुर की एक कोर्ट में पेश हुए थे. कांग्रेस अभी इस विवाद से निकल नहीं पाई है कि अब दिग्विजय सिंह ने ऐसा बयान दिया है जिस पर विवाद हो सकता है.
गौरतलब है कि इसके पहले भी दिग्विजय सिंह संघ और बीजेपी के बारे में कई विवादित बयानों के लिए जाने जाते रहे हैं. एक बार उन्होंने कहा था कि आरएसएस गुरु पूर्णिमा को बड़ी राशि एकत्र करता है, जिसका कोई लेखा-जोखा नहीं होता.