कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने तेलंगाना सरकार और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है. दिग्विजय सिंह ने एक के बाद एक ट्वीट कर तेलंगाना सरकार पर निशाना साधा.
कांग्रेस नेता ने लिखा कि तेलंगाना पुलिस ने आईएसआईएस की एक फर्जी वेबसाइट बना रखी है जो मुस्लिम युवाओं को कट्टरपंथी करते हुए उन्हें आईआईएस मॉड्यूल्स में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित कर रही है.
Telangana Police has set up a bogus ISIS site which is radicalising Muslim Youths and encouraging them to become ISIS Modules.
— digvijaya singh (@digvijaya_28) May 1, 2017
दिग्विजय ने कहा कि तेलंगाना पुलिस की सूचना पर मध्य प्रदेश पुलिस ने शाजापुर ट्रेन धमाके के आरोपियों को गिरफ्तार किया. उसी दिन कानपुर में सैफुल्ला को एनकाउंटर में मार गिराया.
इस्तीफा दें मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव
दिग्विजय सिंह ने कहा कि मुद्दा ये है कि क्या तेलंगाना पुलिस को भड़काऊ सूचना देकर मुस्लिम युवाओं को आईएसआईएस में शामिल होने के लिए उकसा रही है. क्या यह नैतिक है? क्या केसीआर ने तेलंगाना पुलिस को मुस्लिम युवाओं को फंसाने और उन्हें ISIS ज्वॉइन करने के लिए उकसाने की मंजूरी दे रखी है? अगर ऐसा है तो क्या उन्हें जिम्मेदारी लेते इस्तीफा नहीं देना चाहिए?
Ridiculous. Baseless. Not expected off a senior politician. https://t.co/GRM9YzNGLo
— Kavitha Kalvakuntla (@RaoKavitha) 1 May 2017
तेलंगाना CM की बेटी ने की बयान की निंदा
तेलंगाना के CM के. चंद्रशेखर राव की पुत्री और सांसद के. कविता ने दिग्विजय सिंह के बयान की कड़ी निंदा की. कविता ने दिग्विजय सिंह के कथित ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'बेहूदा, आधारहीन, एक वरिष्ठ नेता से यह उम्मीद नहीं की जा सकती.'