कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने पाकिस्तान और दाऊद इब्राहिम के बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. दिग्विजय ने ट्विटर पर एक मित्र के हवाले से लिखा है कि नवाज शरीफ की नातिन की शादी में दाऊद भी आया था. ये शादी थी या भारतीय दंगाइयों का महासम्मेलन.
गौरतलब है कि हाल ही आई खबरों के मुताबिक, पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम नवाज शरीफ की नातिन की शादी में भारत के मोस्ट वॉन्टेड डॉन दाऊद इब्राहिम ने भी शिरकत की थी. इस शादी में नवाज शरीफ ने पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ से भेंट किया गया साफा पहना था.
सुना है कि नवाज़ शरीफ़ की नातिन की शादी में दाऊद भी आया था
ये शादी थी या भारतीय दंगाइयों का महासम्मेलन
-एक मित्र द्वारा
— digvijaya singh (@digvijaya_28) January 15, 2016
इस ट्वीट के थोड़ी देर बाद ही दिग्विजय सिंह ने एक और ट्वीट किया. यह ट्वीट पठानकोट आतंकी हमले के साजिशकर्ता बताए जा रहे पाकिस्तान जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मसूद अजहर को हिरासत में लिए जाने के संदर्भ में है.
मसूद की जिस गिरफ्तारी को BJP बड़ी उपलब्धि बता रही उसे पाकिस्तान मे सरकारी प्रोटेक्शन कहते है
-एक मित्र द्वारा
— digvijaya singh (@digvijaya_28) January 15, 2016
कांग्रेस नेता ने अपने इस ट्वीट के अंत में भी एक मित्र का संदर्भ जोड़ दिया. बता दें कि पाकिस्तान में जैश सरगना मसूद अजहर की गिरफ्तारी की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. पाकिस्तानी मीडिया ने बताया था कि मसूद को प्रोटेक्टिव कस्टडी में रखा गया है. पाकिस्तान में किसी को भी प्रोटेक्टिव कस्टडी में रखकर पूछताछ की जा सकती है.