कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह को जब भी मौका मिलता है वो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधने से नहीं चूकते हैं. आसाराम को लेकर दिग्विजय सिंह ने सुषमा स्वराज और नरेंद्र मोदी दोनों पर ही शब्दबाण चलाए हैं.
दिग्विजय सिंह ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ हमलों के बारे में बीजेपी का दोहरा रवैया है और उसने आसाराम बापू के मामले पर मौन धारण कर रखा है. दिग्विजय सिंह ने कहा, 'भाजपा का रवैया दोहरा है. जब कोई अन्य ऐसे अपराधों में शामिल होता है तो वे बहुत शोर मचाते हैं, लेकिन अगर उनमें से कोई इसमें शामिल हो तो चुप्पी साध लेते हैं.'
मोदी पर दिग्विजय सिंह ने किया वार
कांग्रेस नेता ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला किया. उन्होंने कहा, 'अगर नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि न्याय हो तो उन्हें गुजरात में आसाराम बापू के आश्रम में दो लड़कों की हुई मौत की न्यायिक जांच की रिपोर्ट सार्वजनिक करनी चाहिए. उन्होंने इस अपराध में शामिल दोषियों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की. मेरे विचार से मोदी उनकी छवि को लेकर बहुत सतर्क हैं.'
सुषमा स्वराज और दिग्विजय सिंह के बीच ट्विटर 'जंग'
उन्होंने सुषमा स्वराज पर भी सवाल उठाते हुए कहा, 'महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों पर सुषमा स्वराज बीजेपी की सबसे मुखर वाणी हैं. वह क्यों चुप हैं.' दिग्विजय सिंह को जवाब देते हुए सुषमा ने ट्विटर पर कहा, 'कोई बड़ा या छोटा नहीं है और कानून अपना काम करेगा.'
शंकराचार्य को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी पर साधा निशाना
दिग्विजय सिंह ने कहा कि स्वामी की आदत है कि वो विवादित मुद्दों पर बयानबाजी करते हैं. सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा था, 'स्वामी के खिलाफ अभी तक कुछ साबित नहीं हुआ है. शंकराचार्य के खिलाफ कई सारे मामले दर्ज थे, लेकिन उनके खिलाफ कुछ साबित नहीं हुआ. दिल्ली गैंगरेप अलग केस है, जहां आरोप साबित हुए हैं लेकिन यहां महज शिकायत दर्ज कराई गई है.'
अपनी ही पार्टी के मोइल के साथ भी नहीं हैं दिग्विजय सिंह
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली के फॉर्मूले का उनकी ही पार्टी के महासचिव दिग्विजय सिंह ने विरोध किया है. रुपये बचाने के लिए मोइली ने कहा था कि रात में पेट्रोल पंपों को बंद कर देना चाहिए. दिग्विजय सिंह ने कहा, 'ये अच्छा प्रस्ताव नहीं है. पेट्रोल की खपत रोकने के और भी तरीके हैं. ऐसे तो लोग ओवर स्टॉकिंग शुरू कर देंगे.'