लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी मात मिलने के बाद भी कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के तेवर में कोई बदलाव नहीं आया है. दिग्विजय ने पीएम मोदी पर एक बार फिर जोरदार हमला बोला है. जब दिग्विजय से उलझे ओवैसी...
दिग्विजय सिंह ने एक ट्वीट के जरिए नरेंद्र मोदी से तंज भरे शब्दों कहा है कि वे अब अपने सांप्रदायिकता के एजेंडे पर आ जाएं और विकास के अपने मुखौटे को उतार दें. दिग्विजय सिंह ने उन्हें अपना 56 इंच का सीना दिखाने की भी चुनौती दे डाली है. इस बयान से दिग्विजय ने धर्म परिवर्तन के मुद्दे को जोर-शोर से उठाने की कोशिश की है.
Come on Mr Prime Minister own up your communal Hindutatva Agenda take off your Mukhauta of Vikas and show your "56 INCH KA SEENA"
— digvijaya singh (@digvijaya_28) December 18, 2014
गौरतलब है कि आगरा समेत कुछ जगहों पर जबरन धर्म परिवर्तन के मामले सामने आने के बाद संसद में बीजेपी सरकार ने विपक्ष से कहा था कि अगर सभी पार्टियां चाहें, तो सरकार धर्म परिवर्तन के खिलाफ कानून बनाने को तैयार है.