कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह ने गुजरात के मुख्यमंत्री और बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर तंज कसने की आदत सी बना ली है. दिग्गी को जब मौका मिलता है वो ऐसा करने से चूकते नहीं हैं. उन्होंने ट्विटर के जरिए मोदी को 'नैनो' गाड़ी में चलने की सलाह दे डाली है.
दिग्गी ने ट्वीट किया, 'मोदी को मितव्ययिता और विनम्रता केजरीवाल और ममता से सीखनी चाहिए. और जैसे केजरीवाल और ममता वैगन-आर व मारुति अल्टो में चलते हैं. क्या 'नमो' को नैनो का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए?'
केजरीवाल तानाशाह की तरह मोदी की भाषा में बोल रहे हैं, बोले दिग्विजय सिंह
मोदी को केजरीवाल से सीखने की सलाह देने वाले दिग्विजय सिंह इससे उलट एक बयान पहले दे चुके हैं. 26 दिसंबर को दिग्विजय सिंह ने कहा था कि केजरीवाल बार-बार कांग्रेस के नेताओं को जेल भेजने की बात करते हैं. यह उनका तानशाही रवैया दिखाता है. न कोई जांच और न अदालत...सीधे जेल भेजने की बात...ऐसा अधिकार किसी भी मुख्यमंत्री के पास नहीं है.
उन्होंने तब कहा था, 'अरविंद केजरीवाल को इस तरह से तानशाही लिहाज में बयानबाजी नहीं करनी चाहिए. जेल जाने के पहले किसी भी व्यक्ति पर लगे आरोपों की जांच होती है, उसे अदालत में पेश किया जाता है. वहां सुनवाई होती है. केजरीवाल बताएं कि संविधान की कौन सी धारा में लिखा है कि एक मुख्यमंत्री को किसी को भी जेल भेजने का अधिकार है. वो तो उसी तरह बात कर रहे हैं कि जैसे इन दिनों नरेंद्र मोदी करते हैं.'