कांग्रेस के सीनियर लीडर दिग्विजय सिंह ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर सवाल उठाया है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि मेरे ट्वीट डिलिट हो रहे हैं. मेरे ट्वीट को रीट्वीट करने की सुविधा को रोक दिया गया है. इस पूरे मामले में दिग्विजय ने संसदीय जांच की मांग की है.ट्विटर से सवाल पूछते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि खुफिया विफलता पर सवाल पूछने के बाद मेरे किसी भी ट्वीट को रीट्वीट करने की सुविधा को रोक दिया गया है.
कुछ मिनट पहले यह मुद्दा मैंने दो ट्वीट के जरिए उठाया था. अचानक दोनों ट्वीट गायब हो गए हैं. क्या ट्विटर मैनेजमेंट यह बताएगा कि मेरे ट्वीट क्यों हटाए जा रहे हैं? दिग्विजय सिंह ने कहा कि क्या वे मेरे साथ अन्याय नहीं कर रहे हैं? रीट्वीट से? अपमानजनक ट्वीट पर कोई कार्रवाई नहीं, धमकी भरे ट्वीट पर कोई कार्रवाई नहीं, नफ़रत भरे ट्वीट्स पर कोई कार्रवाई नहीं, आपकी नीति क्या है? कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को जन्मदिन की शुभकामना देने वाले ट्वीट को रीट्वीट करने से रोका गया.
दिग्विजय सिंह का आरोप है कि उनके द्वारा किए गए ट्विट्स खुद-ब-खुद गायब हो रहे हैं. जो ट्विट्स उन्होंने ट्विटर इंडिया को किए, वे भी उनकी ट्विटर वॉल पर दिखाई नहीं दे रहे हैं. फिलहाल अब तक ट्विटर की ओर से उनकी इस समस्या पर कोई जवाब नहीं आया है. गौरतलब है कि दिग्विजय सिंह भोपाल से लोकसभा चुनाव में उतरे थे. उनका मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर से था.
प्रज्ञा ने ठाकुर को भारी अंतर से मार दी. प्रज्ञा को जहां 866482 वोट मिले, वहीं दिग्विजय सिंह को 501660 वोटों से संतोष करना पड़ा. मध्य प्रदेश में इस बार बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य की 29 लोकसभा सीटों में से पर जीत हासिल की. जबकि कांग्रेस को केवल एक सीट पर जीत हासिल हुई.