बीजेपी सांसद वरुण गांधी के रोहिंग्या मुद्दे पर सरकार से अलग विचार प्रकट करने पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने उनकी तारीफ की है. दिग्विजय ने ट्वीट कर कहा कि वरुण गांधी बीजेपी में फिट नहीं बैठते हैं. दिग्विजय ने कहा कि वरुण नेहरु-गांधी परिवार के वंशज हैं और वैसी ही विचारधारा रखते हैं.
Varun is misfit in BJP but for his violent remarks against Muslims for which he was prosecuted he has a Nehru-Gandhi heritage & Ideology.
— digvijaya singh (@digvijaya_28) September 27, 2017
गौरतलब है कि मंगलवार को वरुण गांधी ने एक हिंदी अखबार के लिए लेख लिखा था. जिसमें उन्होंने रोहिंग्या शरणार्थियों का समर्थन किया था. सांसद वरुण गांधी ने रोहिंग्या मसले पर मोदी सरकार को अतिथि देवो भव: की परंपरा याद दिलाई. वरुण ने एक लेख में कहा कि भारत को रोहिंग्या की मदद करनी चाहिए.
रोहिंग्या पर वरुण ने सरकार को याद दिलाया 'अतिथि देवो भव:' की परंपरा, अहीर ने उठाए सोच पर सवाल
वरुण ने लिखा है कि हमें म्यांमार रोहिंग्या को शरण देनी चाहिए, लेकिन उससे पहले वैध सुरक्षा चिंताओं का आकलन भी करना चाहिए. वरुण ने लिखा कि हमें शांतिपूर्ण उपायों से अपनी शक्ति का इस्तेमाल करते हुए उन्हें स्वेच्छा से घर वापसी में मदद करनी चाहिए. आतिथ्य सत्कार और शरण देने की अपनी परंपरा का पालन करते हुए हमें शरण देना निश्चित रूप से जारी रखना चाहिए.
हंसराज अहीर ने किया था विरोध
वरुण के इस नजरिये की केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने आलोचना की है. उन्होंने कहा कि जो लोग राष्ट्रहित को ध्यान में रखतें हों, उन्हें इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए. अहीर ने संवाददाताओं से कहा, 'जो देश के हित में सोचेगा वो इस तरह का बयान नहीं देगा.'