scorecardresearch
 

दिग्विजय बोले- वरुण नेहरु-गांधी खानदान से हैं, इसलिए बीजेपी में फिट नहीं

दिग्विजय ने कहा कि वरुण नेहरु-गांधी परिवार के वंशज हैं और वैसी ही विचारधारा रखते हैं.

Advertisement
X
दिग्विजय सिंह-वरुण गांधी
दिग्विजय सिंह-वरुण गांधी

Advertisement

बीजेपी सांसद वरुण गांधी के रोहिंग्या मुद्दे पर सरकार से अलग विचार प्रकट करने पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने उनकी तारीफ की है. दिग्विजय ने ट्वीट कर कहा कि वरुण गांधी बीजेपी में फिट नहीं बैठते हैं. दिग्विजय ने कहा कि वरुण नेहरु-गांधी परिवार के वंशज हैं और वैसी ही विचारधारा रखते हैं.

गौरतलब है कि मंगलवार को वरुण गांधी ने एक हिंदी अखबार के लिए लेख लिखा था. जिसमें उन्होंने रोहिंग्या शरणार्थियों का समर्थन किया था. सांसद वरुण गांधी ने रोहिंग्या मसले पर मोदी सरकार को अतिथि देवो भव: की परंपरा याद दिलाई. वरुण ने एक लेख में कहा कि भारत को रोहिंग्या की मदद करनी चाहिए.

रोहिंग्या पर वरुण ने सरकार को याद दिलाया 'अतिथि देवो भव:' की परंपरा, अहीर ने उठाए सोच पर सवाल

Advertisement

वरुण ने लिखा है कि हमें म्यांमार रोहिंग्या को शरण देनी चाहिए, लेकिन उससे पहले वैध सुरक्षा चिंताओं का आकलन भी करना चाहिए. वरुण ने लिखा कि हमें शांतिपूर्ण उपायों से अपनी शक्ति का इस्तेमाल करते हुए उन्हें स्वेच्छा से घर वापसी में मदद करनी चाहिए. आतिथ्य सत्कार और शरण देने की अपनी परंपरा का पालन करते हुए हमें शरण देना निश्चित रूप से जारी रखना चाहिए.

हंसराज अहीर ने किया था विरोध

वरुण के इस नजरिये की केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने आलोचना की है. उन्होंने कहा कि जो लोग राष्ट्रहित को ध्यान में रखतें हों, उन्हें इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए. अहीर ने संवाददाताओं से कहा, 'जो देश के हित में सोचेगा वो इस तरह का बयान नहीं देगा.'

Live TV

Advertisement
Advertisement