वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की पत्नी आशा सिंह का एक अस्पताल में निधन हो गया. वह पिछले कई वर्ष से कैंसर से पीड़ित थीं.
वह 58 वर्ष की थीं. उन्होंने वसंत कुंज के एक अस्पताल में शाम सात बजे अंतिम सांस ली, जहां उन्हें कुछ दिन पहले भर्ती कराया गया था. अस्पताल के डाक्टरों ने बताया कि आशा को जब अस्पताल में भर्ती कराया गया तो उनका कैंसर का रोग काफी बढ़ चुका था.
एक वरिष्ठ डाक्टर ने बताया कि उन्होंने शाम सात बजे अंतिम सांस ली और उस समय दिग्विजय सिंह सहित उनका पूरा परिवार उनके पास था. कुछ महीने पहले अमेरिका के एक अस्पताल में भी उनका कैंसर का उपचार हुआ था. उनके परिवार में चार लड़कियां और एक पुत्र हैं.