भोपाल में कांग्रेस के महासचिव
दिग्विजय सिंह व्यापम घोटाले की जांच कर रही एसआईटी के सामने पहुंचे और उन्होंने वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तनखा के साथ जाकर अपना प्रेजेंटेशन दिया.
हालांकि व्यापम घोटाले को लेकर दिग्विजय सिंह शाम पांच बजे खुलासा करने वाले हैं. दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर यू टर्न का आरोप लगाया और शरद पवार के साथ संबंध स्पष्ट करने के लिए कहा.
दिग्विजय ने कहा कि या तो मोदी पहले गलत थे या अभी गलत हैं. दिग्विजय ने कहा कि केजरीवाल सिर्फ 2010 के अन्ना आंदोलन के सेट एजेंडे के तहत करप्शन की बात करते हैं, लेकिन उनकी कोई दूसरी पॉलिसी या विचारधारा सामने नहीं आई है. मोदी जी ने बारामती के भाषण में कहा था एनसीपी का मतलब है नेचुरली करप्ट पार्टी और साल भर भी नहीं हुआ और शरद पवार की तारीफ करके आए हैं कि शरद पवार मेरे मित्र हैं. लेकिन मोदी जी पहले गलत बोल रहे थे या आज हो गया यू टर्न.
सिंह ने कहा कि साल 2010 में मीटिंग हुई थी उसमे गुरुमूर्ति जी, बाबा रामदेव और केजीवाल जी थे. सभी ने अन्ना को सपोर्ट किया. आज तक केजरीवाल जी ने अपनी विचारधारा नहीं बताई है. वह सिर्फ भ्रष्टाचार मिटाने की बात करते हैं.