scorecardresearch
 

हिंदू राष्ट्र के बयान पर भड़के दिग्विजय, बोले- अब हमारे पास दो हिटलर हैं, भगवान बचाए

अपने बेबाक बयानों से अलग पहचान बना चुके वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने संघ प्रमुख मोहन भागवत की तुलना जर्मन तानाशाह हिटलर से कर दी है. भागवत के हिंदू राष्ट्र और हिंदुत्व संबंधी बयान पर आपत्ति जाहिर करते हुए दिग्वि‍जय सिंह ने सोमवार सुब‍ह ट्वीट किया, 'मुझे लगता था कि देश में एक हिटलर बन रहा है, लेकिन अब लगता है कि हमारे पास दो हैं! भगवान भारत को बचाए.'

Advertisement
X
वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्वि‍जय सिंह
वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्वि‍जय सिंह

अपने बेबाक बयानों से अलग पहचान बना चुके वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने संघ प्रमुख मोहन भागवत की तुलना जर्मन तानाशाह हिटलर से कर दी है. भागवत के हिंदू राष्ट्र और हिंदुत्व संबंधी बयान पर आपत्ति जाहिर करते हुए दिग्वि‍जय सिंह ने सोमवार सुब‍ह ट्वीट किया, 'मुझे लगता था कि देश में एक हिटलर बन रहा है, लेकिन अब लगता है कि हमारे पास दो हैं! भगवान भारत को बचाए.'

Advertisement

 

गौरतलब है कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को वीएचपी के गोल्डन जुबली समारोह में कहा था कि हिंदुस्तान एक हिंदू राष्ट्र है. हिंदुत्व से राष्ट्र की पहचान है और यह अन्य धर्मों को खुद में समाहित कर सकता है. इससे पहले कटक में भी संघ प्रमुख ने कहा था, 'सभी भारतीयों की सांस्कृतिक पहचान हिंदुत्व है और देश के वर्तमान निवासी इस महान संस्कृति के वंशज हैं.' उन्होंने सवाल किया था कि जब इंग्लैंड में रहने वाले सभी लोग अंग्रेज हैं, जर्मनी में रहने वाले जर्मन और अमेरिका में रहने वाले अमेरिकी तो हिंदुस्तान में रहने वाले सभी हिंदू क्यों नहीं.

 

RSS की तुलना तालिबान से
दिग्विजय सिंह ने जहां मोहन भागवत की तुलना हिटलर से की, वहीं उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तुलना तालिबान से की है. उन्होंने कहा कि देश का दक्षिण पंथी धरा राष्ट्र की शांति को नुकसान पहुंचा रहा है.

Advertisement

 

सिंह ने सरकार से अपील की है कि वह उन सभी किताबों पर पाबंदी लगाए जो सांप्रदायिकता को बढ़ावा देते हैं. संसद में गृह मंत्रायल की कार्यप्रणाली पर एक बहस के दौरान दिग्विजय सिंह ने कहा, 'देश के सामने सबसे बड़ा खतरा आतंकवाद है और सांप्रदायिक विचारधारा आतंक को बढ़ावा देते हैं.'

गौरतलब है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ केंद्र की सत्ता पर काबिज बीजेपी का मातृ संगठन है.

Advertisement
Advertisement