लगता है मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के राघोगढ़ फोर्ट में एक रॉयल शादी होने वाली है! कुछ ट्वीट इस तरफ इशारा कर रहे हैं कि ये रॉयल शादी होगी कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह और जर्नलिस्ट अमृता राय की.
इन दोनों की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर लीक हुई थीं जिसके बाद दोनों के रिश्तों का खुलासा हुआ. 21 जून को राघोगढ़ की छोटी रानी और लक्ष्मण सिंह की पत्नी रुबीना शर्मा सिंह ने ट्वीट किया, 'घर में जल्द ही शादी की शहनाई बजेगी!' लेकिन कुछ देर बाद ही उन्होंने एक और ट्वीट किया, 'उफ... परिवार में और भी लोग मौजूद हैं.'
Wedding bells soon to ring in the family ! Exciting times :-)
— rubina sharma singh (@rubyssingh) June 21, 2014
Uff.....there are other family members you know!
— rubina sharma singh (@rubyssingh) June 21, 2014
दिग्विजय सिंह रुबीना के जेठ लगते हैं और वो लक्ष्मण सिंह से रुबीना की शादी के खिलाफ थे. रुबिना और लक्ष्मण सिंह की उम्र में 13 साल का फर्क है और साथ ही रुबिना राजपूत घराने से नहीं हैं जिसके चलते दिग्विजय सिंह को इस शादी से ऐतराज था.