दागियों के चुनाव लड़ने संबंधी अध्यादेश पर राहुल के कड़े तेवर के बाद कांग्रेस और यूपीए सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है, लेकिन कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह अब भी फ्रंट फुट पर खेल रहे हैं. दिग्विजय ने ट्विटर पर लिखा है कि राहुल के स्टैंड ने बीजेपी के दोहरे मानदंड की पोल खोल दी है.
दिग्विजय ने लिखा, 'राहुल जी ने बीजेपी की दोगले स्टैंड के गुब्बारे को पंक्चर कर दिया है. सर्वदलीय बैठक में बीजेपी कुछ संशोधनों पर राजी हो गई थी, जो अब अध्यादेश का हिस्सा हैं.'