दिल्ली गैंगरेप की वीभत्स घटना के बावजूद राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था बेहतर न पाने से मुख्यमंत्री शीला दीक्षित बेहद खफा और हताश हैं. उन्होंने पुलिस के कामकाज पर उंगली उठाते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को चिट्ठी लिखी है.
दिल्ली में पुलिस के कामकाज से असंतुष्ट मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने महिलाओं को बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है. शीला ने यह भी कहा कि शहर में जघन्य सामूहिक बलात्कार की घटना को लेकर बड़े पैमाने पर जनविरोध के बावजूद स्थिति अभी भी नहीं बदली है.
जानकारी के मुताबिक, बुधवार को प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में शीला दीक्षित ने कहा कि पिछले दो महीनों के दौरान दिल्ली में पुलिस व्यवस्था में कोई सुधार दिखाई नहीं दे रहा है. हालांकि पुलिस ने 23 वर्षीय एक लड़की के साथ 16 दिसंबर को हुए सामूहिक बलात्कार को लेकर हुए प्रदर्शन के बाद महिलाओं की सुरक्षा बढ़ाए जाने को लेकर आश्वासन दिया था. पीड़िता का बाद में सिंगापुर में इलाज के दौरान 29 दिसंबर को निधन हो गया था.
शीला दीक्षित ने प्रधानमंत्री से इस मुद्दे पर गौर करने और शहर में बेहतर सुरक्षा ढांचा सुनिश्चित कराने का अनुरोध किया. सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कानून-व्यवस्था की स्थिति में प्रभावी सुधार के लिए इसी तरह का पत्र केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे को भी लिखा था.