बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स की सूची में लगातार 8 सालों तक नंबर एक पर काबिज रहने वाले मुकेश अंबानी को पछाड़ते हुए फार्मा क्षेत्र के दिग्गज दिलीप सांघवी अब देश के सबसे अमीर उद्योगपति बन गए हैं. फोर्ब्स ने इस साल की सबसे अमीर लोगों की नई फेहरिस्त जारी कर दी है. इस साल की नई फेहरिस्त में मुकेश अंबानी दूसरे पायदान पर खिसक गए हैं. जबकि विप्रो के अजीम प्रेमजी इस साल भी तीसरे नंबर पर बरकरार है.
फोर्ब्स की नए लिस्ट के मुताबिक इस साल देश के सबसे अमीर उद्योगपति फार्मा क्षेत्र के दिग्गज दिलीप संघवी हैं, जिनकी नेटवर्थ 21.5 अरब डॉलर (करीब 1.34 लाख करोड़) रुपये बताई गई है. जबकि मुकेश अंबानी की नेटवर्थ साल 2014 की 23.6 अरब डॉलर से घटकर 21 अरब डॉलर हो गई है. इस साल मुकेश अंबानी दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं. साथ ही दुनिया के अमीरों की सूची में संघवी 37 वें पायदान पर हैं और मुकेश अंबानी 43 वें स्थान पर हैं. एक नजर देश के टॉप 10 अमीरों की सूची पर...