scorecardresearch
 

क्रिसमस विशेष: रामलला ही नहीं, ईसा मसीह भी तंबू में हैं

दिल्ली के दिलशाद गार्डन में मौजूद सेबेस्टियन चर्च के लोग बाहर प्रार्थना कर रहे हैं, क्योंकि बीते 1 दिसंबर को चर्च में कुछ शरारती तत्वों ने आग लगा दी थी. आग लगाने के बाद चर्च को सील कर दिया गया था. इसलिए चर्च के बाहर ही टेंट लगाकर आधी रात में पूजा की गई और सुबह प्रार्थना की गई.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

आज पूरे विश्व में क्रिसमस की धूम है. गिरिजाघरों में जाकर लोग प्रार्थना कर रहे हैं. मगर एक चर्च ऐसा भी है, जिसमें कोई प्रार्थना नहीं हुई.

Advertisement

दिल्ली के दिलशाद गार्डन में मौजूद सेबेस्टियन चर्च के लोग बाहर प्रार्थना कर रहे हैं, क्योंकि बीते 1 दिसंबर को चर्च में कुछ शरारती तत्वों ने आग लगा दी थी. आग लगाने के बाद चर्च को सील कर दिया गया था. इसलिए चर्च के बाहर ही टेंट लगाकर आधी रात में पूजा की गई और सुबह प्रार्थना की गई.

दिल्ली में कड़ाके की सर्दी में टेंट के नीचे पूजा करते लोग दुखी हैं कि उनके चर्च को आग लगा दी गई. चर्च में ताला लगा है और लोगों ने बाहर ही मोमबत्ती जलाकर संवेदना प्रकट की. इस स्लोगन के साथ कि आप हमारे घर जला सकते हैं आत्मा नहीं और हो भी क्यों नहीं चर्च में लगी उस नफरत की आग को मोमबत्ती की आग से जवाब दिया गया.

जाहिर है नफरत की सोच वालों ने चर्च भले ही जला दिया हो मगर क्रिसमस और उसकी खुशी का उल्लास इनके दिल में अबतक कायम है.

Advertisement
Advertisement