वीरेन्द्र सहवाग के ख़िलाफ़ दिलशान ने रची थी साज़िश. शतक बनाने से रोकने के लिए नो बॉल फेंकने रंदीव को दिलशान ने कहा था. श्रीलंका के एक न्यूज़पेपर 'द आइलैंड' ने यह ख़ुलासा किया है.
सोमवार को खेले गए वनडे में सहवाग 99 रन पर नॉटआउट रह गए थे. उन्होंने छक्का ज़रूर मारा, लेकिन वह नो बॉल थी. इसलिए सहवाग का छक्का नामंज़ूर हो गया, औऱ नो बॉल का एक रन टीम को जीता गया.
'द आइलैंड' के मुताबिक उस गेंद से पहले कवर प्वाइंट पर मौजूद दिलशान ने सिंहालीज़ भाषा में रंदीव से नो बॉल फेंकने को कहा था. वैसे अभी तक तो रंदीव औऱ कप्तान संगकारा पर ही खेल भावना तोड़ने का इल्ज़ाम है.
लेकिन 'द आइलैंड' का यह ख़ुलासा भी चौंकाने वाला है, क्योंकि दिलशान और सहवाग आईपीएल टीम दिल्ली डेयरडेविल्स से साथ खेलते हैं. उधर श्रीलंका टीम के मैनेजर ने अभी इस पर कुछ भी कहने से मना कर दिया है.
वैसे दिलशान का नाम आने से पहले तक श्रीलंका के कप्तान संगकारा पर लग रहे थे इल्ज़ाम. सहवाग को सेंचुरी से रोकने की साजिश के मामले में श्रीलंका के कप्तान कुमार संगकारा सस्पेंड हो सकते हैं.
इस बारे में श्रीलंका टीम के मैनेजर ने बोर्ड को अपनी रिपोर्ट दे दी है और माना जा रहा है कि यह रिपोर्ट कुमार संगकारा के खिलाफ है. स्टंप माइक में भी संगकारा की आवाज रिकॉर्ड हो चुकी है. रिकॉर्ड हुई आवाज इस बात का सबूत है कि रंदीव ने संगकारा के इशारे पर नो-बॉल फेंकी थी.
संगकारा ने ये बात सिंहली भाषा में कही थी. तब इसका मतलब भारतीय खिलाड़ियों को समझ नहीं आया था.