scorecardresearch
 

सट्टेबाजों से संबंध के लिए दिलशान आईसीसी की नजर में: रिपोर्ट

मीडिया की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी और सुरक्षा इकाई सट्टेबाजों के साथ कथित संबंध के लिए श्रीलंका के जिस चोटी के क्रिकेटर पर नजर रखे हुए है वह स्टार बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान हैं.

Advertisement
X

Advertisement

मीडिया की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी और सुरक्षा इकाई सट्टेबाजों के साथ कथित संबंध के लिए श्रीलंका के जिस चोटी के क्रिकेटर पर नजर रखे हुए है वह स्टार बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान हैं.

‘डेली मेल’ ने दावा किया कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की पिछले साल आईसीसी की एसीएसयू को भेजी रिपोर्ट में दिलशान का नाम था. रिपोर्ट में दावा किया गया कि उन्हें लंदन के नाइट क्लब में कथित तौर पर एक संदिग्ध सटोरियों के साथ देखा गया था.

समाचार पत्र ने दावा किया कि पिछले साल जून में इंग्लैंड में ट्वेंटी20 विश्व के दौरान टीम के साथियों के दिलशान के सटोरिये के साथ दिखाई देने का संदेह जताते पर कप्तान कुमार संगकारा ने यह जानकारी टीम मैनेजर को दी जिन्होंने आईसीसी को अपनी रिपोर्ट सौंपी.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘संबंधित खिलाड़ी 2009 में इंग्लैंड में ट्वेंटी20 विश्व कप के दौरान से आईसीसी की नजर में था.’ दिलशान ने श्रीलंका पुलिस ने भी पूछताछ की लेकिन श्रीलंका क्रिकेट ने कथित तौर पर यह पूरा मामला जनता की नजरों से दूर रखा है.

दिलशान के खिलाफ हालांकि श्रीलंका पुलिस ने कोई आरोप तय नहीं किये हैं. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘दिलशान की ओर से गड़बड़ी करने का कोई संकेत नहीं है. श्रीलंका ने पत्र में आईसीसी के प्रोटोकाल को माना और टीम प्रबंधन को पता चलते की कथित प्रकरण की जानकारी दी.’

श्रीलंका टीम के प्रवक्ता ने हालांकि खिलाड़ियों के सट्टेबाजों के साथ किसी तरह के संपर्क से इंकार किया है. समाचार पत्र ने प्रवक्ता के हवाले से कहा, ‘उसने कुछ भी गलत नहीं किया है. श्रीलंका के किसी खिलाड़ी के खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं है. इनमें से कोई दोषी नहीं है.’

Advertisement
Advertisement