नागालैंड के दीमापुर में रेप के आरोपी की हत्या के एक दिन बाद केंद्र सरकार ने राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हम इस संबंध में जरूरी कदम उठाएंगे. मौके से निपटने के लिए अतिरिक्त बलों को भी भेजा जाएगा.
नागालैंड के डीजीपी एलएल डोंगेल ने हमारे सहयोगी चैनल हेडलाइन्स टुडे से कहा कि हम फुटेज की जांच कर रहे हैं. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में जो दोषी हैं, उन्हें बिलकुल नहीं बख्शा जाएगा. रेप के आरोपी पर बांग्लादेशी महिला के साथ बलात्कार करने का आरोप था. दीमापुर की गुस्साई भीड़ ने हाई सिक्योरिटी सेंट्रल जेल से आरोपी को बाहर लाकर उसको नग्न हालत में घूमाकर पीट पीट कर हत्या कर दी.
Thrs a justice system tht allows trial, we condemn wht happened: Binalakshmi Nepram (NE Activist) on Dimapur incident pic.twitter.com/fsgjIO2EjI
— ANI (@ANI_news) March 6, 2015
35 साल के फरीद खान पुरानी कारों को बेचने का कारोबार करता है. फरीद पर 20 साल की नागा महिला के साथ 23 और 24 फरवरी को रेप का आरोप है. पुलिस ने फरीद को 25 फरवरी को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद निचली अदालत ने फरीद को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
दीमापुर जिले के पुलिस चीफ मेरेन जमीर ने कहा कि रेप की घटना से गुस्साई करीब चार हजार लोगों की भीड़ ने सेंट्रल जेल के दो गेट तोड़कर आरोपी को जेल से बाहर निकालकर जमकर पीटा. भीड़ की पिटाई से फरीद की मौत हो गई. भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने हवा में फायरिंग की, जिसके बाद ही फरीद को भीड़ से निकाला जा सका. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने फरीद को मृत घोषित कर दिया.