scorecardresearch
 

दीमापुर रेप आरोपी की हत्या: केंद्र ने नागालैंड सरकार से मांगी रिपोर्ट

नागालैंड के दीमापुर में रेप के आरोपी की हत्या के एक दिन बाद केंद्र सरकार ने राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हम इस संबंध में जरूरी कदम उठाएंगे. मौके से निपटने के लिए अतिरिक्त बलों को भी भेजा जाएगा.

Advertisement
X
पीट पीट कर की थी हत्या
पीट पीट कर की थी हत्या

नागालैंड के दीमापुर में रेप के आरोपी की हत्या के एक दिन बाद केंद्र सरकार ने राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हम इस संबंध में जरूरी कदम उठाएंगे. मौके से निपटने के लिए अतिरिक्त बलों को भी भेजा जाएगा.

Advertisement

नागालैंड के डीजीपी एलएल डोंगेल ने हमारे सहयोगी चैनल हेडलाइन्स टुडे से कहा कि हम फुटेज की जांच कर रहे हैं. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में जो दोषी हैं, उन्हें बिलकुल नहीं बख्शा जाएगा. रेप के आरोपी पर बांग्लादेशी महिला के साथ बलात्कार करने का आरोप था. दीमापुर की गुस्साई भीड़ ने हाई सिक्योरिटी सेंट्रल जेल से आरोपी को बाहर लाकर उसको नग्न हालत में घूमाकर पीट पीट कर हत्या कर दी.

 

35 साल के फरीद खान पुरानी कारों को बेचने का कारोबार करता है. फरीद पर 20 साल की नागा महिला के साथ 23 और 24 फरवरी को रेप का आरोप है. पुलिस ने फरीद को 25 फरवरी को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद निचली अदालत ने फरीद को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

Advertisement

दीमापुर जिले के पुलिस चीफ मेरेन जमीर ने कहा कि रेप की घटना से गुस्साई करीब चार हजार लोगों की भीड़ ने सेंट्रल जेल के दो गेट तोड़कर आरोपी को जेल से बाहर निकालकर जमकर पीटा. भीड़ की पिटाई से फरीद की मौत हो गई. भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने हवा में फायरिंग की, जिसके बाद ही फरीद को भीड़ से निकाला जा सका. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने फरीद को मृत घोषित कर दिया.

Advertisement
Advertisement