scorecardresearch
 

दीमापुर रेप आरोपी हत्या केस में 3 अधिकारी निलंबित, न्यायिक जांच के आदेश

नागालैंड के दीमापुर में रेप के एक आरोपी को जेल से घसीट कर पीट पीट कर हत्या करने के मामले में सरकार सतर्क हो गई है. सरकार ने घटना की न्यायिक जांच के आदेश देते हुए पुलिस सुप्रीटेंडेंट, जेल इंचार्ज समेत तीन वरिष्ठ अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है.

Advertisement
X
पीट पीट कर आरोपी की कर दी थी हत्या
पीट पीट कर आरोपी की कर दी थी हत्या

नागालैंड के दीमापुर में रेप के एक आरोपी को जेल से घसीट कर पीट पीट कर हत्या करने के मामले में सरकार सतर्क हो गई है. सरकार ने घटना की न्यायिक जांच के आदेश देते हुए पुलिस सुप्रीटेंडेंट, जेल इंचार्ज समेत तीन वरिष्ठ अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है.

Advertisement

घटना के वक्त बेकाबू भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस की फायरिंग में घायल हुए लोगों में एक शख्स की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है. दीमापुर में घटना के बाद पड़ोसी राज्य असम को केंद्र ने हाई अलर्ट पर रखा है, क्योंकि बलात्कार का आरोपी फरीद खान इसी राज्य का माना जा रहा है. खान ने एक नागा महिला से कई बार बलात्कार किया था. उसे 25 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था.

कथित बलात्कार से भड़की भीड़ गुरुवार को सेंट्रल जेल में घुस गई, खान को बाहर निकाला और पीट पीट कर उसे मार डाला. नागालैंड के मुख्यमंत्री टीआर जेलियांग ने बताया कि राज्य कैबिनेट की एक बैठक में जिले के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, केंद्रीय कारागार अधीक्षक को निलंबित करने का फैसला किया गया. हालात पर काबू करने में नाकाम रहने को लेकर उन्हें निलंबित किया गया है.

Advertisement

बैठक में उन सभी संदिग्ध लोगों को भी गिरफ्तार करने का फैसला किया गया है जिन्होंने जेल से संदिग्ध को खींच कर बाहर निकाला. आरोपी को नंगा कर दिया गया और पीट पीट कर उसे मार डाला गया

-इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement