scorecardresearch
 

जब सांसद डिंपल ने CM अख‍िलेश को सवालों से घेरा...

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को आयोजित महिला शिक्षा और सुरक्षा अभियान कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय काम करने वाली 10 महिलाओं को सीएम अखिलेश यादव ने सम्मानित किया. इस मौके पर कन्नौज से सांसद डिंपल यादव ने सीएम से महिलाओं से जुड़े तीन मुद्दों पर मदद मांगी.

Advertisement
X
कार्यक्रम में मौजूद डिंपल यादव ने की सवालों की बौछार
कार्यक्रम में मौजूद डिंपल यादव ने की सवालों की बौछार

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को आयोजित महिला शिक्षा और सुरक्षा अभियान कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय काम करने वाली 10 महिलाओं को सीएम अखिलेश यादव ने सम्मानित किया. इस मौके पर कन्नौज से सांसद और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने सीएम से महिलाओं से जुड़े तीन मुद्दों पर मदद मांगी.

Advertisement

डिंपल ने कहा कि सपा सरकार को जेंडर बजटिंग पर विशेष ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि स्किल डेवलपमेंट हमारे प्रदेश में हर जगह चल रहा है, लेकिन महिलाओं को हम कितनी स्किल डेवलपमेंट दे पा रहे हैं? डिंपल ने इसे सुनिश्चित करने की मांग की. उन्होंने सेल्फ हेल्प ग्रुप को प्रोमोट करने, वीमेन एजुकेशन, हेल्थ जैसे मुद्दों को मुख्यमंत्री के सामने रखा. उन्होंने कहा कि अगर महिला आगे बढ़ेगी, तो देश आगे बढ़ेगा.

इस मौके पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपनी पत्नी और सांसद डिंपल यादव के सवालों के जबाब में कहा कि उनकी सरकार ने इस क्षेत्र में बहुत काम किया है और  सरकार महिलाओं की शिक्षा, सुरक्षा और स्वास्थ्य के प्रति हमेशा सजग रही है.

अख‍िलेश यादव ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर हेल्पलाइन नंबर 1090 का हवाला देते हुए कहा कि अब तक लगभग 3 लाख महिलाओं की इसके जरिए मदद की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि हमें जेंडर बजटिंग के साथ जेंडर इक्‍वलिटी की ओर बढ़ना होगा, क्योंकि बिना शिक्षा के कोई भी समाज आगे नहीं बढ़ सकता है.

Advertisement

डिंपल ने सीएम अखिलेश के सामने 3 मुद्दे रखे:
1. जेंडर बजटिंग में कितना प्रतिशत वाकई में महिलाओं को मिला?
2. स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत कितना फीसदी महिलाओं के हिस्से में आया?
3. सेल्फ हेल्प ग्रुप को प्रमोट किया जाए.

Advertisement
Advertisement