अन्नाद्रमुक के उप महासचिव और पार्टी प्रमुख वी के शशिकला के भतीजे टी.टी.वी. दिनाकरन को 12 अप्रैल को होने वाले आर के नगर उपचुनाव के लिए बुधवार को पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया गया है. आर के नगर सीट पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता के पिछले वर्ष दिसंबर में निधन के कारण रिक्त हुई है, पार्टी की ओर से जारी बयान के अनुसार दिनाकरन को उम्मीदवार बनाने का निर्णय अन्नाद्रमुक संसदीय बोर्ड की बैठक में लिया गया था.
शशिकला के भतीजे दिनाकरन पूर्व सांसद हैं, जयललिता के निधन के बाद और पूर्व मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम के विद्रोह के कारण पार्टी से उनके निष्कासन जैसे घटनाक्रमों के बीच पार्टी पहली बार चुनाव लड़ने जा रही है. इस उपचुनाव में जहां अन्नाद्रमुक अपना चुनावी प्रभुत्व कायम रखने का प्रयास करेगी वहीं इस उपचुनाव को जयललिता के निधन और पार्टी में घमासान के बाद जनता का रख जानने के अवसर के तौर पर देखा जा रहा है.
गौरतलब है कि दिनाकरन को वर्ष 2011 में पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था लेकिन कथित पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए माफी मांग लेने के बाद पिछले माह शशिकला ने उन्हें दोबारा पार्टी में शामिल कर लिया था. जयललिता ने पार्टी तथा सरकारी कामकाज में दखल देने की खबरों के बीच वर्ष 2011 में शशिकला, उनके पति एम नटराजन और भतीजे दिनाकरन और रिश्तेदार वेंकटेश को पार्टी से निकाल दिया था.