प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रविवार को भारत यात्रा पर आए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा तथा उनकी पत्नी मिशेल ओबामा के सम्मान में एक निजी रात्रिभोज का आयोजन किया जिसमें बड़ी राजनीतिक हस्तियों, उद्यमियों, अभिनेताओं और खेल हस्तियों ने हिस्सा लिया.
ओबामा दंपति मौर्य शेरेटन होटल से सात रेसकोर्स रोड पहुंचे जहां सिंह तथा उनकी पत्नी गुरशरण कौर ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. रात्रिभोज में शिरकत करने वाले मेहमानों में संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी, वरिष्ठ केन्द्रीय मंत्री प्रणव मुखर्जी, ए के एंटनी, पी चिदम्बरम, एस एम कृष्णा तथा शरद पवार, वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी तथा कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी भी शामिल थे.
शीर्ष उद्यमियों में अजीम प्रेमजी, रतन टाटा, स्वाति पिरामल और एन नारायणमूर्ति, फिल्मी हस्तियों में आमिर खान, शबाना आजमी और जावेद अख्तर भी भोज में शामिल हुए. विश्व शतरंज चैम्पियन विश्वनाथन आनंद और पर्यावरणविद् सुनीता नारायण भी रात्रिभोज में उपस्थित थी.
रात्रिभोज से पूर्व सिंह और ओबामा ने करीब 25 मिनट तक एक दूसरे से चर्चा की जिसमें समझा जाता है कि दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों का जायजा लेने के साथ ही रणनीतिक साझेदारी को उच्च स्तर तक पहुंचाने के उपायों पर भी विचार विमर्श किया.{mospagebreak}
समझा जाता है कि दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों का समग्रता में जायजा लिया जो पिछले कुछ सालों में काफी तेजी से विकसित हुए हैं. इससे पूर्व दिन में सिंह ने प्रोटोकोल को दरकिनार करते हुए आईजीआई हवाई अड्डे पर अमेरिका के प्रथम दंपति की अगवानी की जो यहां अपनी भारत यात्रा के दूसरे चरण में आज मुंबई से यहां पहुंचे थे.
रात्रिभोज में शिकरत करने वाले केन्द्रीय मंत्रियों में आनंद शर्मा, पृथ्वीराज चव्हाण, सलमान खुर्शीद तथा भारत में अमेरिकी राजदूत टिमोथी रोमर भी शामिल थे. जैसे ही ओबामा प्रधानमंत्री आवास पर पहुंचे , 30 उंटों पर सवार सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने बिगुल बजाकर उनका स्वागत किया.
जवानों ने अपनी पारंपरिक वेशभूषा पहने बिगुल पर विभिन्न धुने बजायीं जिसका अमेरिकी राष्ट्रपति और मिशेल ने आनंद उठाया.