मोर की तरह डायनासोरों के सिर पर भी खूबसूरत कलगी हुआ करती थी जिसका इस्तेमाल वे मादा को लुभाने के लिए करते थे. इतना ही नहीं डायनासोर अपनी पीठ पर बनी खूबसूरत पंखनुमा आकृति का इस्तेमाल भी इसी उद्देश्य से किया करते थे.
जीवाश्म विज्ञानियों का दावा है कि वर्टीब्रेट प्राणियों के विकास में कलगियां और पंखनुमा आकृतियां शुरूआती अवस्था के सेक्स संकेतों का हिस्सा हैं.
हुल यूनिवर्सिटी के डा. जोसेफ टामकिन्स के नेतृत्व में एक अंतरराष्ट्रीय टीम द्वारा किए गए अध्ययन में कहा गया कि डायनासोर मादाओं को लुभाने के लिए अपने शरीर पर पाई जाने वाली खूबसूरत चीजों का इस्तेमाल किया करते थे.
डॉ. टामकिन्स के अनुसार नर डायानसोरों में प्रभुत्व को लेकर प्रतिस्पर्धा या मादाओं को लेकर संघर्ष करने की भावना थी. अध्ययन के परिणाम ‘द अमेरिकन नेचुरलिस्ट’ पत्रिका में प्रकाशित हुए हैं.