कोस्टगार्ड के लापता डोर्नियर सीजी 791 विमान का पिछले आठ दिनों से कोई सुराग नहीं मिला है. इस प्लेन पर सवार तीन अधिकारियों में से एक की पत्नी ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई है.
पायलट सुरेश सुभाष की पत्नी दीपा सुभाष ने ट्विटर पर लिखा, 'पीएमओ इंडिया मेरे पति और सीजी 791 के पायलट सुभाष सुरेश को लापता हुए आठ दिन हो गए. आपसे ध्यान देने का आग्रह है.' उन्होंने इसे प्रधानमंत्री के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर टैग किया.
डिप्टी कमांडेंट सुरेश सुभाष आठ जून को नियमित उड़ान के दौरान लापता हुए विमान में सवार तीन अधिकारियों में से एक हैं.
@PMOIndia 8 days
since my husband Subash Suresh pilot of CG791 missing. Request your attention #FindSubash pic.twitter.com/PAt8HEHq3m
— Deepa subash
(@deepa_subash) June 15, 2015
इस बीच, विमान में सवार रहे एक अन्य अधिकारी एमके सोनी की पत्नी अमृता सोनी ने भी इसी तरह की अपील की. अमृता ने ट्वीट किया, 'पीएमओ इंडिया, मेरे पति डिप्टी कमांडेंट एमके सोनी और उनके सहकर्मियों को लापता हुए अब आठ दिन हो गए हैं. एमके सोनी का पता लगाएं, आईसीजी डोर्नियर को ढूंढ़ें, चालक दल के सदस्यों, असल नायकों को ढूंढ़ें, उनके लिए प्रार्थना करें.'
डोर्नियर सीजी 791 को ढूंढ़ने के लिए कई जहाज और हेलीकॉप्टर लगाए गए हैं. इस काम में पनडुब्बी भी लगी है और पानी के नीचे अन्य उपकरणों से भी इसे खोजा जा रहा है.