scorecardresearch
 

आठ दिन बाद भी डॉर्नियर का सुराग नहीं, पायलट की पत्नी ने पीएम से लगाई गुहार

कोस्टगार्ड के लापता डोर्नियर सीजी 791 विमान का पिछले आठ दिनों से कोई सुराग नहीं मिला है. इस प्लेन पर सवार तीन अधिकारियों में से एक की पत्नी ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई है.

Advertisement
X

कोस्टगार्ड के लापता डोर्नियर सीजी 791 विमान का पिछले आठ दिनों से कोई सुराग नहीं मिला है. इस प्लेन पर सवार तीन अधिकारियों में से एक की पत्नी ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई है.

Advertisement

पायलट सुरेश सुभाष की पत्नी दीपा सुभाष ने ट्विटर पर लिखा, 'पीएमओ इंडिया मेरे पति और सीजी 791 के पायलट सुभाष सुरेश को लापता हुए आठ दिन हो गए. आपसे ध्यान देने का आग्रह है.' उन्होंने इसे प्रधानमंत्री के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर टैग किया.

डिप्टी कमांडेंट सुरेश सुभाष आठ जून को नियमित उड़ान के दौरान लापता हुए विमान में सवार तीन अधिकारियों में से एक हैं.


इस ट्वीट को #FindSubash हैशटैग से कई लोगों ने ट्वीट किया. दीपा ने अपनी प्रोफाइल पिक्चर के रूप में अपने पति की एक तस्वीर पोस्ट की है.

इस बीच, विमान में सवार रहे एक अन्य अधिकारी एमके सोनी की पत्नी अमृता सोनी ने भी इसी तरह की अपील की. अमृता ने ट्वीट किया, 'पीएमओ इंडिया, मेरे पति डिप्टी कमांडेंट एमके सोनी और उनके सहकर्मियों को लापता हुए अब आठ दिन हो गए हैं. एमके सोनी का पता लगाएं, आईसीजी डोर्नियर को ढूंढ़ें, चालक दल के सदस्यों, असल नायकों को ढूंढ़ें, उनके लिए प्रार्थना करें.'

Advertisement

डोर्नियर सीजी 791 को ढूंढ़ने के लिए कई जहाज और हेलीकॉप्टर लगाए गए हैं. इस काम में पनडुब्बी भी लगी है और पानी के नीचे अन्य उपकरणों से भी इसे खोजा जा रहा है.

Advertisement
Advertisement