श्री श्री रविशंकर के कार्यक्रम को लेकर हाईलेवल एनवायरमेंट टीम ने सरकारी एजेंसियों और आयोजकों के लिए निर्देश जारी किए हैं.
पर्यावरण मंत्रालय की टीम ने सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड और दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी के प्रतिनिधियों के साथ आयोजन स्थल का दौरा किया था. इस दौरान टीम ने कई खामियां देखी और उनको लेकर निर्देश जारी किए. इसमें सीवेज मैनेजमेंट, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, शोर का स्तर, पानी और बिजली के स्रोतों को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं.
पर्यावरण मंत्रालय की टीम ने एमसीडी, डीडीए, डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन, डीजेबी, इरिगेशन एंड फ्लड कंट्रोल डिपार्टमेंट, दिल्ली पुलिस, पीडब्ल्यूडी, सेंट्रल ग्राउंड वॉटर अथॉरिटी और फायर डिपार्टमेंट के साथ कार्यक्रम के आयोजकों को यह निर्देश जारी किए हैं.
रोजाना भेजनी होगी रिपोर्ट
पर्यावरण मंत्रालय की टीम ने यह भी सिफारिश की है कि कार्यक्रम स्थल पर एयर क्वालिटी मॉनिटर लगाए जाएं. साथ ही कार्यक्रम के दौरान और उसके बाद होने वाले शोर को भी मापा जाए. इससे आसपास के इलाकों पर कार्यक्रम से पड़ने वाले असर का पता लगसकेगा. साथ ही आयजकों को पूरे आयोजन की वीडियोग्राफी करने के निर्देश दिए गए हैं. आयोजकों को रोजाना डीपीसीसी के चेयरमैन को एक रिपोर्ट भेजनी होगी.