scorecardresearch
 

प्रवेश के बिग बॉस विजेता नही बनने से मेरठ में निराशा

बिग बॉस-3 फिनाले में प्रवेश राणा के विजेता नही बनने पर मेरठ के लोगों में निराशा फैल गई. हालांकि प्रवेश राणा के रनर अप रहने पर लोगों में संतोष भी था.

Advertisement
X

बिग बॉस-3 फिनाले में प्रवेश राणा के विजेता नही बनने पर मेरठ के लोगों में निराशा फैल गई. हालांकि प्रवेश राणा के रनर अप रहने पर लोगों में संतोष भी था.

इस तरह बिग बास में रनर अप रहने वालों में प्रवेश राणा मेरठ के दूसरे युवक है. उल्‍लेखनीय है कि इससे पहले मेरठ के अजंता कालोनी निवासी राजा चौधरी बिग बास के रनरअप बने थे.

बहरहाल बिग बास के ताजा रनरअप प्रवेश राणा मेरठ के प्रभात नगर इलाके के निवासी है. प्रवेश राणा की विजय के आसार के चलते आज उनके समर्थक ढोल बाजे और पटाखों आदि से लैस थे. लेकिन प्रवेश के बिग बास नही बनने से लोगों की सारी तैयारी धरी रह गई. अलबत्ता फिर भी कुछ लोगो ने प्रवेश के बिग बास रनरअप रह जाने पर ही संतोष जताते हुए ढोल बाजे और पटाखों को छोडकर खुशी का इजहार किया.

Advertisement
Advertisement