scorecardresearch
 

तैयार है म.प्र. की आपदा प्रबंधन नीति

मध्यप्रदेश सरकार की आपदा प्रबंधन नीति का प्रारुप तैयार कर लिया गया है और इसे गृह विभाग की वेबसाइट पर देखा जा सकता है.

Advertisement
X

मध्यप्रदेश सरकार की आपदा प्रबंधन नीति का प्रारुप तैयार कर लिया गया है और इसे गृह विभाग की वेबसाइट पर देखा जा सकता है.

Advertisement

वेबसाइट पर राज्य की आपदा प्रबंधन नीति के प्रारूप के संबंध में विभिन्न पक्षों से सुझाव आमंत्रित किए गए हैं, जिसके बाद आवश्यक संशोधन किए जायेंगें और नीति को अंतिम रूप दिया जाएगा.

गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अशोक दास ने बताया कि प्रदेश में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कार्यरत है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इसके अध्यक्ष हैं. आपदा प्रबंधन विधेयक 2005 के तहत इसका गठन हुआ है.

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही मुख्य सचिव अवनि वैश्य की अध्यक्षता में राज्य कार्यकारिणी समिति कार्यरत है. राज्य में विभिन्न तरह की आपदाओं के लिए आवश्यक प्रबंध करने के लिए यह संस्थाएं कार्य करेंगी.

विभिन्न विभागों और संगठनों में आपदाओं से निपटने की क्षमता विकसित करने और बेहतर समन्वय के लिए शीघ्र ही दायित्व निर्धारित किए जाएंगे. विभागों में नोडल अधिकारी भी काम करेंगे.

Advertisement

दास ने बताया कि राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा सभी विभाग प्रमुखों को पत्र भेजकर विभिन्न तरह की आपदाओं के पूर्वानुमान, जिनसे निपटने की तैयारी और आवश्यक प्रबंधन के लिए एक अधिकारी को समन्वय का दायित्व सौंपने के लिए कहा गया है.

गृह विभाग की वेबसाइट पर प्रदर्शित आपदा प्रबंधन नीति को लेकर कलेक्टरों, पुलिस अधीक्षकों एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और नागरिकों से सुझाव आमंत्रित किए गये हैं तथा प्रदेश के सभी जिलों में विभागों के मैदानी अमले को भी नीति से अवगत कराने और उनसे सुझाव लेने का आग्रह किया गया है.

Advertisement
Advertisement