scorecardresearch
 

आज तक का खुलासा, 1 अप्रैल से जारी है आईपीएल के आयकर की जांच

आज तक ने खुलासा किया है कि आईपीएल के खातों की जांच का काम 1 अप्रैल से ही जारी है और उसी का परिणाम है कि गुरुवार को आईपीएल की दफ्तर पर आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापा मारा था.

Advertisement
X

आज तक ने खुलासा किया है कि आईपीएल के खातों की जांच का काम 1 अप्रैल से ही जारी है और उसी का परिणाम है कि गुरुवार को आईपीएल की दफ्तर पर आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापा मारा था.

Advertisement

गौरतलब है कि गुरुवार को मुंबई में आयकर विभाग ने आईपीएल और मोदी के दफ्तर पर छापा मारा और मोदी से लंबी पूछताछ की. कामयाबी की उड़ान उड़ने को आदी हो चुके ललित मोदी के लिए लगता है हवा का रुख पलटने लगा है. आईपीएल की कोच्चि टीम को लेकर विदेश राज्यमंत्री शशि थरूर से पंगा लेने वाले ललित मोदी अब खुद मुश्किलों में नजर आ रहे हैं. शुरुआत हुई गुरुवार शाम जब आयकर विभाग की दो टीमों ने एक साथ आईपीएल के दो ठिकानों पर धावा बोला.

आयकर विभाग ने वानखड़े स्टेडियम और फोर सीजन्स होटल में चल रहे आईपीएल के दफ्तरों पर छापा मारा. करीब आठ घंटे तक ये टीम आईपीएल से जुड़े दस्तावेजों को खंगालती रही. इस दौरान बीसीसीआई के चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर रत्नाकर शेट्टी भी यहां मौजूद थे.

Advertisement

आईपीएल से जुड़े जिन दस्तावेजों की पड़ताल की उनमें आईपीएल टीमों के बिडिंग डॉक्युमेंट, सभी टीमों के फ्रैंचाइजी एग्रीमेंट, टीमों के पार्टनरशिप डॉक्युमेंट, आईपीएल की शुरुआत से अब तक के एकाउंट्स बुक और इनकम टैक्स से जुड़े सारे कागजात शामिल हैं. आयकर विभाग के अधिकारी ललित मोदी के एक औऱ ठिकाने पर पहुंचे थे जहां मोदी से आयकर अधिकारियों की लंबी पूछताछ हुई. {mospagebreak}

करीब दो घंटे की पड़ताल के बाद आईटी अधिकारियों की टीम जब वहां से निकली तो उनके साथ दो काले बैग और एक पीला बक्सा मौजूद था. माना जा रहा है कि इसमें आईपीएल से जुड़े सारे कागजात भरे थे. हालांकि पूछताछ के बाद मोदी जब मीडिया के सामने आए, तो उन्होंने बेफिक्र दिखने की भरसक कोशिश की.

सूत्रों के मुताबिक आयकर टीम में मोदी के सामने सवालों की लंबी फेहरिस्त रखी थी. मोदी से पूछा गया कि सभी आईपीएल टीमों, खासकर कोच्चि पर पैसा लगाने वाले सारे लोगों के नाम और उनकी प्रोफाइल क्या है? इन लोगों ने आईपीएल में कितना पैसा लगाया है और उनके पैसे का असली स्रोत क्या है? अगर आपको लगता है रांदेवू ग्रुप में पारदर्शिता नहीं तो इसका आधार क्या है? आईपीएल में जो लोग पैसा लगाते हैं वो चेक देते हैं या कैश? ये पैसे कहां जमा होते हैं?

Advertisement

फ्रैंचाइजी के जरिए आईपीएल ने अब तक कितने पैसे जुटाए हैं? पैसे के लेन-देन का रास्ता क्या है? दुबई और देश के बाहरी हिस्सों से कितना पैसा लगा है? विदेश से पैसा लगाने वाले कौन लोग हैं? क्या ये सारे निवेश कानूनी तौर पर पक्के हैं? तीन सालों में आईपीएल ने कितनी कमाई की? औऱ इन तीन सालों में आईपीएल ने कितना टैक्स चुकाया? जाहिर है ललित मोदी से 10 घंटे चली इस पूछताछ में इनकम टैक्स के अधिकारियों उन सारे सवालों का जवाब खंगालने की कोशिश की जो पिछले तीन साल से दफन थे औऱ कोच्चि टीम को लेकर उठे विवाद ने जिन्हें बेपर्दा कर दिया है.

Advertisement
Advertisement