scorecardresearch
 

कैलीफोर्निया में सुरक्षित उतरा डिस्कवरी

अंतरिक्ष यान डिस्कवरी अपने सात अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर कैलीफोर्निया में सुरक्षित उतर गया. लगातार दूसरे दिन खराब मौसम के चलते यह फ्लोरिडा में नहीं उतर पाया.

Advertisement
X

अंतरिक्ष यान डिस्कवरी अपने सात अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर कैलीफोर्निया में सुरक्षित उतर गया. लगातार दूसरे दिन खराब मौसम के चलते यह फ्लोरिडा में नहीं उतर पाया. अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र (आईएसएस) में आवश्यक सामान पहुंचाने की अपनी यात्रा पूरी करने के बाद यह सूर्यास्त से एक घंटे पहले धरती पर उतरा.

मिशन कंट्रोल से आवाज गूंजी ‘‘वापसी पर स्वागत है डिस्कवरी. एक बेहद सफल अभियान को अंजाम देने के लिए मुबारकबाद. तूफानी मौसम ने गुरुवार को डिस्कवरी के लिए धरती पर उतरना मुश्किल कर दिया था और कल भी मौसम खराब था इसलिए उड़ान निदेशक रिचर्ड जोन्स ने सूर्य के प्रकाश से युक्त मोजावे डेजर्ट के आसामान का विकल्प चुना.

Advertisement
Advertisement